ETV Bharat / city

अलवर: भिवाड़ी में खुशखेड़ा थाने के 4 कांस्टेबल निलंबित, 45 हजार रुपए ठगी का है मामला

अलवर में भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बड़ी कार्रवाई की है. एक बार फिर से खुशखेड़ा थाने में चार कार्मिकों पर गाज गिरी है. एसपी ने विभागीय कार्रवाई करते हुए एक हेड कांस्टेबल सहित दो कांस्टेबल और एक चालक को अनियमितता बरतने के मामले में तुरंत प्रभाव से निलंबित किया है.

bhiwadi news  alwar news  crime in alwar  4 कांस्टेबल निलंबित  45 हजार रुपए ठगी  क्राइम इन अलवर  भिवाड़ी न्यूज
4 कांस्टेबल निलंबित
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 7:24 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. एक बार फिर से खुशखेड़ा थाने में चार कार्मिकों पर गाज गिरी है. राममूर्ति जोशी ने विभागीय कार्रवाई करते हुए एक हेड कांस्टेबल सहित दो कांस्टेबल और एक चालक को अनियमितता बरतने के मामले में तुरंत प्रभाव से निलंबित करते हुए आदेश जारी कर दिए हैं.

राममूर्ति जोशी, SP भिवाड़ी का बयान

राममूर्ति जोशी ने बताया, उन्हें सूचना मिली थी की गत 27 मार्च की रात को स्टेट हाईवे- 25 पर खुशखेड़ा थाना अंतर्गत एक निजी कॉलोनी के पास खुशखेड़ा थाना क्षेत्र के ही गांव बीबीपुर निवासी एक युवक किसी का इंतजार कर रहा था. लेकिन देर रात गश्त करते हुए पहुंची खुशखेड़ा पुलिस की गश्ती टीम ने युवक सहित दो अन्य साथियों को हिरासत में ले लिया और थाने ले जाकर पूछताछ की और जबरन 45 हजार रुपए ले लिए और डकैती की योजना में शामिल बताते हुए गिरफ्तार करने की बात कही.

यह भी पढ़ें: पर्ची फेंककर कबाड़ी व्यवसायी से 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग

पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे प्रकरण को जांचा और सोमवार को हेड कांस्टेबल भीम सिंह, चालक सुंदरलाल, कांस्टेबल संदीप और मुकेश को तुरंत प्रभाव से निलंबित करते हुए आदेश जारी किए हैं. गौरतलब है कि खुशखेड़ा थाने के थाना प्रभारी रमाशंकर कुछ ही दिनों पूर्व लाइन हाजिर हो चुके हैं.

काम में लापरवाही, मनमानी तथा आदेशों की अवमानना आदि के मामलों के चलते भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, जिससे कार्मिकों में एक संदेश जा रहा है कि आदेशों की पालना करते हुए सही समय पर निर्बाध कार्य करना ही होगा. बहरहाल, मामले पर जांच अभी जारी है.

भिवाड़ी (अलवर). पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. एक बार फिर से खुशखेड़ा थाने में चार कार्मिकों पर गाज गिरी है. राममूर्ति जोशी ने विभागीय कार्रवाई करते हुए एक हेड कांस्टेबल सहित दो कांस्टेबल और एक चालक को अनियमितता बरतने के मामले में तुरंत प्रभाव से निलंबित करते हुए आदेश जारी कर दिए हैं.

राममूर्ति जोशी, SP भिवाड़ी का बयान

राममूर्ति जोशी ने बताया, उन्हें सूचना मिली थी की गत 27 मार्च की रात को स्टेट हाईवे- 25 पर खुशखेड़ा थाना अंतर्गत एक निजी कॉलोनी के पास खुशखेड़ा थाना क्षेत्र के ही गांव बीबीपुर निवासी एक युवक किसी का इंतजार कर रहा था. लेकिन देर रात गश्त करते हुए पहुंची खुशखेड़ा पुलिस की गश्ती टीम ने युवक सहित दो अन्य साथियों को हिरासत में ले लिया और थाने ले जाकर पूछताछ की और जबरन 45 हजार रुपए ले लिए और डकैती की योजना में शामिल बताते हुए गिरफ्तार करने की बात कही.

यह भी पढ़ें: पर्ची फेंककर कबाड़ी व्यवसायी से 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग

पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे प्रकरण को जांचा और सोमवार को हेड कांस्टेबल भीम सिंह, चालक सुंदरलाल, कांस्टेबल संदीप और मुकेश को तुरंत प्रभाव से निलंबित करते हुए आदेश जारी किए हैं. गौरतलब है कि खुशखेड़ा थाने के थाना प्रभारी रमाशंकर कुछ ही दिनों पूर्व लाइन हाजिर हो चुके हैं.

काम में लापरवाही, मनमानी तथा आदेशों की अवमानना आदि के मामलों के चलते भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, जिससे कार्मिकों में एक संदेश जा रहा है कि आदेशों की पालना करते हुए सही समय पर निर्बाध कार्य करना ही होगा. बहरहाल, मामले पर जांच अभी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.