ETV Bharat / city

अलवर : नकबजनी के तीन अलग-अलग मामलों में 3 गिरफ्तार, पूछताछ जारी - NEB police station incharge Brijendra Singh

अलवर की एनईबी थाना पुलिस ने चोरी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों आरोपी चोरी के तीन अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस इनसे लगातार पूछताछ कर रही है. जिसमें और भी कई खुलासे होने की संभावना है.

rajasthan news, अलवर न्यूज
चोरी के मामलों में गिरफ्तार हुए 3 चोर
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 7:48 PM IST

अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस ने नकबजनी के तीन अलग-अलग वारदातों में तीन नकबजनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से चोरी और नकबजनी के पहले मामले में राकेश उर्फ कान्हा दूसरे मामले में सोनू सैनी और तीसरे मामले में आरोपी इंसाफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इन तीनों चोरों से पूछताछ की जा रही है और इनसे और भी खुलासे होने की संभावना है.

चोरी के मामलों में गिरफ्तार हुए 3 चोर

अलवर शहर की एनईबी थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह ने बताया कि इनमें से एक नकबजन राकेश उर्फ कान्हा को 31 जुलाई को खुदनपुरी में एक दुकान में हुई चोरी की वारदात में गिरफ्तार किया है. इसने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकान और एक निजी स्कूल से कंप्यूटर और कंप्यूटर का सामान चोरी किया था. इस मामले में तीन आरोपी पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

थाना प्रभारी के अनुसार दूसरा आरोपी सूर्य नगर जैन मंदिर स्कूल में 29 जुलाई को हुई चोरी के सिलसिले में पकड़ा गया है और इससे कंप्यूटर की डीवीआर बरामद की गई है. इसका नाम सोनू सैनी है, तीसरा आरोपी इंसाफ निवासी दाउदपुर को 23 जुलाई को हुई चोरी की वारदात में गिरफ्तार किया है. इससे चोरी किया गया एक गैस सिलेंडर बरामद किया गया है. इंसाफ दाउदपुर का रहने वाला है, जबकि अन्य दोनों मुलजिम बख्तल की चौकी के रहने वाले हैं.

पढ़ें- अलवर में आश्रम के सेवक की हथौड़े से हत्या, महंत की आंखों में मिर्ची डालकर आरोपी फरार

पुलिस ने बताया कि इन तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि इन्होंने और चोरी की वारदात कहां-कहां की है. पूछताछ में इनसे और भी खुलासे होने की संभावना है.

अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस ने नकबजनी के तीन अलग-अलग वारदातों में तीन नकबजनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से चोरी और नकबजनी के पहले मामले में राकेश उर्फ कान्हा दूसरे मामले में सोनू सैनी और तीसरे मामले में आरोपी इंसाफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इन तीनों चोरों से पूछताछ की जा रही है और इनसे और भी खुलासे होने की संभावना है.

चोरी के मामलों में गिरफ्तार हुए 3 चोर

अलवर शहर की एनईबी थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह ने बताया कि इनमें से एक नकबजन राकेश उर्फ कान्हा को 31 जुलाई को खुदनपुरी में एक दुकान में हुई चोरी की वारदात में गिरफ्तार किया है. इसने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकान और एक निजी स्कूल से कंप्यूटर और कंप्यूटर का सामान चोरी किया था. इस मामले में तीन आरोपी पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

थाना प्रभारी के अनुसार दूसरा आरोपी सूर्य नगर जैन मंदिर स्कूल में 29 जुलाई को हुई चोरी के सिलसिले में पकड़ा गया है और इससे कंप्यूटर की डीवीआर बरामद की गई है. इसका नाम सोनू सैनी है, तीसरा आरोपी इंसाफ निवासी दाउदपुर को 23 जुलाई को हुई चोरी की वारदात में गिरफ्तार किया है. इससे चोरी किया गया एक गैस सिलेंडर बरामद किया गया है. इंसाफ दाउदपुर का रहने वाला है, जबकि अन्य दोनों मुलजिम बख्तल की चौकी के रहने वाले हैं.

पढ़ें- अलवर में आश्रम के सेवक की हथौड़े से हत्या, महंत की आंखों में मिर्ची डालकर आरोपी फरार

पुलिस ने बताया कि इन तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि इन्होंने और चोरी की वारदात कहां-कहां की है. पूछताछ में इनसे और भी खुलासे होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.