भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी कस्बे में हरीश बेकरी रेस्टोरेंट और मुन्ना कबाड़ी की दुकान पर फायरिंग करके करोड़ों की रंगदारी मांगने और उत्पात मचाने वाले अमित डागर गैंग के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फायरिंग का मुख्य सूत्रधार दीपक अग्रवाल है.
पढ़ेंः अलवर के कठूमर में एक पुलिसकर्मी ने महिला से किया दुष्कर्म, एसपी ने किया निलंबित
पुलिस ने इस मामले में सूत्रधार दीपक अग्रवाल सहित अमन कुमार व मोहित गुर्जर को गिरफ्तार किया है. एसपी राममूर्ति जौशी ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले अज्ञात बदमाशों ने लगभग 2 दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग करते हुए जमकर तोड़फोड़ की थी. इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. बदमाशों ने बिल काउंटर पर लगा मॉनिटर, सीसीटीवी फुटेज मॉनिटर आदि को भी गोली मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया था. फायरिंग होते देख रेस्टोरेंट स्टाफ सहित अंदर के सभी लोग हक्के बक्के रह गए थे.
रेस्टोरेंट प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस की कई टीमें क्षेत्र के लगते हुए दूसरे राज्यों हरियाणा व उत्तर प्रदेश के मेरठ, हरिद्वार, रुड़की सहित अन्य स्थानों पर बदमाशों की तलाश शुरू की. इस बीच पुलिस ने बुधवार को दीपक अग्रवाल व अमन को हरिद्वार से व मोहित को रुड़की से गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी दीपक अग्रवाल ने ही दो दिन पूर्व पुनीत ट्रेडर्स व हरीश बैकरी की रेकी करके दुबई में रहने वाले बदमास पंकज के मार्फत गैंग लीडर अमित डागर तक सूचना पहुंचाई थी. दुबई में रहने वाला बदमास पंकज बोटिम तथा सिग्नल ऐप्स के माध्यम से गैंग लीडर अमित डागर के संपर्क में था. साथ ही तिहाड़ जेल में बंद बदमाशों का भी इसमें हाथ होना बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि दीपक व अन्य सभी आरोपियों के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.
बताया जा रहा है कि कर्जा उतारने के लिए ही दीपक ने फायरिंग और रंगदारी की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.