अलवर. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हजार से अधिक हो चुकी है. शनिवार को अलवर में 263 नए मामले सामने आए. इसमें अलवर शहर में 64, भिवाड़ी में 73, तिजारा में 8, किशनगढ़ बास में 1, लक्ष्मणगढ़ में 5, बहरोड़ में 20, खेडली में 6, मुंडावर में 30, राजगढ़ में 2, शाहजहांपुर में 30, बानसूर में 20 और रैणी में 4 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है. पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच पड़ताल की जा रही है. अलवर शहर विधायक संजय शर्मा और भाजपा के कुछ लोग संक्रमित पाए गए हैं. सभी को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. इसके अलावा भिवाड़ी सेल टैक्स विभाग का पूरा स्टाफ पॉजिटिव मिला है. लगातार प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी जिले के हालात खराब हो रहे हैं.
अलवर में प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. यही हालात रहे तो आने वाले समय में परेशानी बढ़ सकती है. हालांकि प्रशासन की तरफ से सभी बाजारों को खोल दिया गया है. वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी कम की गई है. अलवर के सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर इलाज मिल रहा है. जिले में कोविड मरीजों की संख्या को देखते हुए बेड की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है.