ETV Bharat / city

अलवर में 26 दिन का बच्चा हुआ कोरोना पॉजिटिव, निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज - अलवर कोरोना न्यूज

अलवर जिले में 26 दिन का बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है. अलवर में यह बच्चा अब तक का सबसे छोटा कोरोना संक्रमित मरीज है. लगातार बुखार होने पर परिजनों ने इलाज के लिए उसको अलवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. बच्चे के पिता कोरोना संक्रमित थे. ऐसे में डॉक्टरों ने बच्चे की कोरोना जांच कराई. इसमें बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया.

26 day baby corona positive, baby corona positive in alwar
अलवर में 26 दिन का बच्चा हुआ कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 28, 2021, 6:53 AM IST

अलवर. जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार फैल रहा है. हालांकि प्रशासन सरकारी आंकड़ों से कोरोना का संक्रमण कम करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन लोग लगातार बीमार हो रहे हैं. जिले में 26 दिन का एक बच्चा कोरोना संक्रमित मिला है. 21 मई को बच्चे के पिता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. उसके बाद 22 तारीख को बच्चे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. उसके बाद से लगातार बच्चे को बुखार हो रहा था. अब अचानक बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हुई. इस पर परिजनों ने तुरंत बच्चे को अलवर के हरीश हॉस्पिटल में भर्ती किया. जहां बच्चे का इलाज जारी है. बच्चे की हालत अब ठीक है.

अलवर में 26 दिन का बच्चा हुआ कोरोना पॉजिटिव

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपेश गुप्ता ने बताया कि बच्चा मां का दूध पी रहा है. इसके अलावा बच्चे का कोरोना का इलाज चल रहा है. बच्चे के लिए आने वाले कुछ दिन खास है. लगातार बच्चे पर नजर रखी जा रही है. हालांकि अभी वो बिना ऑक्सीजन के सांस ले रहा है. बीच-बीच में ऑक्सीजन की आवश्यकता हो रही है.

पढ़ें- कोविड मरीजों के उपचार के लिए भरतपुर की चिकित्सा व्यवस्थाओं की राज्य स्तर पर सराहना: भजनलाल जाटव

डॉक्टर ने बताया कि एक मई को बच्चे का जन्म हुआ था. बच्चे के संक्रमित होने के बाद परिवार परेशान है. इसलिए बच्चे के पिता का नाम व पता गुप्त रखा गया है. यह बच्चा अलवर का सबसे कम उम्र का संक्रमित बच्चा है. बच्चे के पिता कोरोना संक्रमित थे, उनके संपर्क में आने से बच्चा भी कोरोना संक्रमित हुआ. जन्म के बाद बच्चों की इम्युनिटी क्षमता कमजोर होती है. इसलिए वो तुरंत संक्रमित हो गया.

अलवर. जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार फैल रहा है. हालांकि प्रशासन सरकारी आंकड़ों से कोरोना का संक्रमण कम करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन लोग लगातार बीमार हो रहे हैं. जिले में 26 दिन का एक बच्चा कोरोना संक्रमित मिला है. 21 मई को बच्चे के पिता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. उसके बाद 22 तारीख को बच्चे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. उसके बाद से लगातार बच्चे को बुखार हो रहा था. अब अचानक बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हुई. इस पर परिजनों ने तुरंत बच्चे को अलवर के हरीश हॉस्पिटल में भर्ती किया. जहां बच्चे का इलाज जारी है. बच्चे की हालत अब ठीक है.

अलवर में 26 दिन का बच्चा हुआ कोरोना पॉजिटिव

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपेश गुप्ता ने बताया कि बच्चा मां का दूध पी रहा है. इसके अलावा बच्चे का कोरोना का इलाज चल रहा है. बच्चे के लिए आने वाले कुछ दिन खास है. लगातार बच्चे पर नजर रखी जा रही है. हालांकि अभी वो बिना ऑक्सीजन के सांस ले रहा है. बीच-बीच में ऑक्सीजन की आवश्यकता हो रही है.

पढ़ें- कोविड मरीजों के उपचार के लिए भरतपुर की चिकित्सा व्यवस्थाओं की राज्य स्तर पर सराहना: भजनलाल जाटव

डॉक्टर ने बताया कि एक मई को बच्चे का जन्म हुआ था. बच्चे के संक्रमित होने के बाद परिवार परेशान है. इसलिए बच्चे के पिता का नाम व पता गुप्त रखा गया है. यह बच्चा अलवर का सबसे कम उम्र का संक्रमित बच्चा है. बच्चे के पिता कोरोना संक्रमित थे, उनके संपर्क में आने से बच्चा भी कोरोना संक्रमित हुआ. जन्म के बाद बच्चों की इम्युनिटी क्षमता कमजोर होती है. इसलिए वो तुरंत संक्रमित हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.