ETV Bharat / city

गैंगवार की फिराक में थे पपला के सुरक्षा काफिले में घुसे कुख्यात बदमाश, हिस्ट्रीशीटर समेत 24 गिरफ्तार - alwar latest hindi news

गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर के चलते अलवर में किन्नरों के बीच होने वाली गैंगवार का खुलासा हुआ है. पुलिस ने 24 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ज्यादातर बदमाश हरियाणा के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं. बड़ी संख्या में बदमाशों के गिरफ्तार होने के बाद अलवर पुलिस को पपला की सुरक्षा में हुई चूक की जानकारी देनी पड़ी.

24 people arrested include history sheeter, alwar crime news
पपला के सुरक्षा काफिले में घुसे कुख्यात बदमाश...
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 2:12 AM IST

अलवर. गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर के चलते अलवर में किन्नरों के बीच होने वाली गैंगवार का खुलासा हुआ है. पुलिस ने 24 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ज्यादातर बदमाश हरियाणा के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं. बड़ी संख्या में बदमाशों के गिरफ्तार होने के बाद अलवर पुलिस को पपला की सुरक्षा में हुई चूक की जानकारी देनी पड़ी. बता दें कि डेढ़ साल तक पपला गुर्जर फरार रहा. राजस्थान, हरियाणा उत्तर प्रदेश और दिल्ली की पुलिस लगातार पपला गुर्जर को पकड़ने के लिए दबिश देती रही. पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी लगातार पपला गुर्जर फरार रहा.

अलवर में किन्नरों के बीच होने वाली गैंगवार का खुलासा हुआ है...

पुलिस के लिए सिरदर्द बना पपला गुर्जर...

गिरफ्तारी के बाद भी पपला गुर्जर अलवर पुलिस के लिए परेशानी बन रहा है. खैरथल पुलिस ने बताया कि सोमवार को पपला को नीमराणा थाने से किशनगढ़बास जेल ले जाते वक्त कुछ गाड़ियां सुरक्षा काफिले के बीच घुस गई थी. शुरुआत में लगा कि कहीं यह पपला के साथी तो नहीं हैं. हालांकि, बाद में जब जांच की गई तो पता चला कि वो अलग मामला था. किन्नरों के बधाई क्षेत्र के बंटवारे को लेकर लड़ाई चल रही थी. इसी में एक किन्नर ने एक गैंग को बुलाया था. अब तक इस मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें एक हिस्ट्रीशीटर भी है.

पढ़ें: सुरक्षा में सेंध! पपला को ले जा रही पुलिस के घेरे में घुसी हरियाणा के बदमाशों की 3 गाड़ियां, फिर...

बंटवारे को लेकर विवाद...

पुलिस ने बताया कि अलवर में खैरथल निवासी किन्नर संजना व भिवाड़ी किन्नर सीमा में बधाई मांगने को लेकर क्षेत्र के बंटवारे का विवाद चल रहा है. इसके चलते किन्नर संजना ने बहरोड़, हरियाणा व उत्तर प्रदेश से बदमाशों की गैंग बुलाई थी. उनके बीच में भिवाड़ी के निकट टपूकड़ा में लड़ाई की योजना थी. बदमाश चार कारों में सवार होकर 15 फरवरी को खैरथल की तरफ आ रहे थे. पुलिस को सूचना लगने पर खैरथल टोल नाके के पास नाकाबंदी कराई और 24 को पकड़ा गया. इनके पास से चाकू, लोहे की रॉड व लाठियां मिली हैं. तीन लोग मौके से फरार भी हो गए, जिनको पुलिस तलाश कर रही है.

हिस्ट्रीशीटर संजय उर्फ बचिया गिरफ्तार...

पुलिस ने खैरथल में 15 फरवरी को सुबह करीब 11 बजे इन बदमाशों को पकड़ा था. इसके बाद करीब 27 घंटे बाद यह खुलासा किया कि पकड़े गए 24 लोगों में हिस्ट्रीशीटर संजय उर्फ बचिया भी शामिल है. संजय बचिया सहित उसके पांच साथियों के खिलाफ बहरोड़ थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. बचिया अपने बदमाश साथियों के साथ एनसीआर क्षेत्र में रंगदारी व कब्जे छुड़ाने के लिए वारदात करता है. इसके अलावा कई अन्य बदमाशों के खिलाफ भी अलग-अलग थानों में संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि खैरथल की किन्नर संजना व भिवाड़ी की किन्नर सीमा के बीच में बधाई क्षेत्र का विवाद है. खासकर किशनगढ़बास, टपूकड़ा, भिवाड़ी, मुण्डावर व खैरथल क्षेत्र को लेकर आपसी विवाद के कारण संजना किन्नर ने बदमाशों को बुलाया था. भिवाड़ी के निकट टपूकड़ा में जाकर विवाद करने की योजना थी, लेकिन बीच में ही खैरथल के निकट पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

अलवर. गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर के चलते अलवर में किन्नरों के बीच होने वाली गैंगवार का खुलासा हुआ है. पुलिस ने 24 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ज्यादातर बदमाश हरियाणा के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं. बड़ी संख्या में बदमाशों के गिरफ्तार होने के बाद अलवर पुलिस को पपला की सुरक्षा में हुई चूक की जानकारी देनी पड़ी. बता दें कि डेढ़ साल तक पपला गुर्जर फरार रहा. राजस्थान, हरियाणा उत्तर प्रदेश और दिल्ली की पुलिस लगातार पपला गुर्जर को पकड़ने के लिए दबिश देती रही. पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी लगातार पपला गुर्जर फरार रहा.

अलवर में किन्नरों के बीच होने वाली गैंगवार का खुलासा हुआ है...

पुलिस के लिए सिरदर्द बना पपला गुर्जर...

गिरफ्तारी के बाद भी पपला गुर्जर अलवर पुलिस के लिए परेशानी बन रहा है. खैरथल पुलिस ने बताया कि सोमवार को पपला को नीमराणा थाने से किशनगढ़बास जेल ले जाते वक्त कुछ गाड़ियां सुरक्षा काफिले के बीच घुस गई थी. शुरुआत में लगा कि कहीं यह पपला के साथी तो नहीं हैं. हालांकि, बाद में जब जांच की गई तो पता चला कि वो अलग मामला था. किन्नरों के बधाई क्षेत्र के बंटवारे को लेकर लड़ाई चल रही थी. इसी में एक किन्नर ने एक गैंग को बुलाया था. अब तक इस मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें एक हिस्ट्रीशीटर भी है.

पढ़ें: सुरक्षा में सेंध! पपला को ले जा रही पुलिस के घेरे में घुसी हरियाणा के बदमाशों की 3 गाड़ियां, फिर...

बंटवारे को लेकर विवाद...

पुलिस ने बताया कि अलवर में खैरथल निवासी किन्नर संजना व भिवाड़ी किन्नर सीमा में बधाई मांगने को लेकर क्षेत्र के बंटवारे का विवाद चल रहा है. इसके चलते किन्नर संजना ने बहरोड़, हरियाणा व उत्तर प्रदेश से बदमाशों की गैंग बुलाई थी. उनके बीच में भिवाड़ी के निकट टपूकड़ा में लड़ाई की योजना थी. बदमाश चार कारों में सवार होकर 15 फरवरी को खैरथल की तरफ आ रहे थे. पुलिस को सूचना लगने पर खैरथल टोल नाके के पास नाकाबंदी कराई और 24 को पकड़ा गया. इनके पास से चाकू, लोहे की रॉड व लाठियां मिली हैं. तीन लोग मौके से फरार भी हो गए, जिनको पुलिस तलाश कर रही है.

हिस्ट्रीशीटर संजय उर्फ बचिया गिरफ्तार...

पुलिस ने खैरथल में 15 फरवरी को सुबह करीब 11 बजे इन बदमाशों को पकड़ा था. इसके बाद करीब 27 घंटे बाद यह खुलासा किया कि पकड़े गए 24 लोगों में हिस्ट्रीशीटर संजय उर्फ बचिया भी शामिल है. संजय बचिया सहित उसके पांच साथियों के खिलाफ बहरोड़ थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. बचिया अपने बदमाश साथियों के साथ एनसीआर क्षेत्र में रंगदारी व कब्जे छुड़ाने के लिए वारदात करता है. इसके अलावा कई अन्य बदमाशों के खिलाफ भी अलग-अलग थानों में संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि खैरथल की किन्नर संजना व भिवाड़ी की किन्नर सीमा के बीच में बधाई क्षेत्र का विवाद है. खासकर किशनगढ़बास, टपूकड़ा, भिवाड़ी, मुण्डावर व खैरथल क्षेत्र को लेकर आपसी विवाद के कारण संजना किन्नर ने बदमाशों को बुलाया था. भिवाड़ी के निकट टपूकड़ा में जाकर विवाद करने की योजना थी, लेकिन बीच में ही खैरथल के निकट पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.