अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार सुबह गाय वाले मोहल्ले में 22 वर्षीय युवती की घर के अंदर बाथरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने अचेत अवस्था में पड़ी हुई युवती को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जिसके बाद पुलिस की ओर से शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां दोपहर बाद परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस की ओर से मौत के कारणों की जांच की जा रही है.
अलवर शहर के कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि गाय वाला मोहल्ला निवासी प्रदीप गुप्ता ने रिपोर्ट दी है कि उनकी 22 वर्षीय बेटी बुधवार सुबह नहाने के लिए बाथरूम में गई थी. जब वो काफी समय तक बाहर नहीं आई तो परिजनों ने बाथरूम में देखा तो वो अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी. परिजनों को पता लगते ही उसे उपचार के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- अलवर: भिवाड़ी में पिकअप पलटने से गौ तस्कर सहित गाय की मौत
परिजनों ने बताया कि युवती काफी समय से बीमार बताई जा रही थी और उसे करेड़ा (दौरा आना) की बीमारी थी. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.