अलवर. जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है. कोरोना से परेशान लोगों को आने वाले 10 दिनों में बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. अलवर के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में आने वाले 10 दिनों के अंदर 200 बेड व 10 बेड आईसीयू के शुरू हो जाएंगे. शनिवार को अलवर पहुंचे ईएसआईसी के अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय मंत्रालय से आईसीयू, वेंटीलेटर व 200 बेड कोरोना मरीजों के इलाज के लिए शुरू करने के निर्देश मिले हैं. साथ ही मेडिकल कॉलेज में मरीजों के इलाज के लिए सभी जरूरी इंजेक्शन व दवाएं उपलब्ध हैं.
अलवर के एमआईए में 900 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज भवन में इलाज के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है. लंबे समय से मेडिकल कॉलेज को पूरी तरह से शुरू करने की मांग उठ रही है. इसको लेकर ईएसआईसी की तैयारियां भी चल रही हैं, लेकिन स्टाफ व मशीनों की कमी के चलते मेडिकल कॉलेज शुरू नहीं हो पा रहा है. कुछ मशीनें आ चुकी हैं, जबकि कुछ आना अभी बाकी है. डॉक्टरों की भर्ती हो चुकी है. साथ ही नर्सिंग स्टाफ, वार्ड ब्वॉय व अन्य जरूरी पदों पर अभी स्टाफ की कमी है. इन पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होनी है.
कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच ईएसआईसी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की मांग उठ रही थी. इस पर बीते दिनों अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ ने श्रम विभाग के सचिव से मुलाकात की. अस्पताल को ईएसआईसी मरीजों के इलाज के लिए शुरू करने की मांग रखी. जिसके बाद शनिवार को फरीदाबाद ईएसआईसी हॉस्पिटल फरीदाबाद से डीन आशिम दास अलवर पहुंचे. उनके साथ अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ भी मौजूद थे. उन्होंने अलवर के ईएसआईसी अस्पताल का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 10 दिनों में अलवर ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में 200 बेड ऑक्सीजन व 10 बेड आईसीयू के शुरू हो जाएंगे. इसमें 4 वेंटिलेटर की व्यवस्था होगी. इसके लिए बाय पैक करने जरूरी मशीनें आ चुकी हैं. साथ ही बड़ी एक्स-रे मशीन भी जल्द ही अलवर पहुंच जाएंगी. यहां भर्ती होने वाले मरीजों को घर जैसा बेहतर भोजन मिले, उसके लिए रसोई की व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि 10 दिनों में सभी कमियों को पूरा कर लिया जाएगा. श्रम मंत्रालय की तरफ से अलवर ईएसआईसी कॉलेज को 200 बेड ऑक्सीजन व 10 आईसीयू सुविधा के साथ शुरू करने के निर्देश मिले हैं. जल्द ही बेड मशीन दवाई इंजेक्शन सभी जरूरी चीजें यहां पहुंच जाएंगे.
ईएसआईसी हॉस्पिटल फरीदाबाद से डीन आशिम दास ने कहा कि रेमडेसिविर सहित सभी जरूरी इंजेक्शन में दवाई यहां उपलब्ध हैं. मरीजों को बेहतर इलाज मिले, इसके लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. जो कमियां हैं, उनको 10 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा. अलवर में लगातार बेड की कमी हो रही थी और उनका में मरीजों को इलाज के लिए बेड नहीं मिल रहा था. ऐसे में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज की सुविधा शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. समय पर मरीजों को इलाज मिल सकेगा. ऐसे में मरीजों को नया जीवन मिलेगा.
सांसद बालकनाथ ने बताया कि पहले ही अलवर ईएसआईसी हॉस्पिटल में वेंटिलेटर ऑक्सीजन सहित अन्य चिकित्सकीय आवश्यकताओं के संबंध में प्रयास किए जा रहे हैं और केंद्र सरकार से आवश्यक मदद भी की जा रही है. जिसके संबंध में पूर्व में ही अलवर सांसद कार्यालय से केंद्रीय उच्च अधिकारियों को पत्र लिखे जा चुके हैं. राज्य सरकार भी यदि सहयोग करे तो अलवर जिले को चिकित्सा के क्षेत्र में आदर्श रूप में स्थापित किया जा सकता है.