अलवर. शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दलालपुर में शनिवार शाम घर पर खाना बनाते समय एक युवती गंभीर रूप से झुलस गई. जब परिजनों को इस बात की सूचना लगी तो घर पहुंचे और घायल युवती को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां रविवार अलसुबह इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.
हॉस्पिटल चौकी की ओर से शव को राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया और परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस की ओर से मौत के कारणों की जांच की जा रही है.
पढ़ेंः CM गहलोतका PM मोदी को पत्र, आशा सहयोगिनियों की प्रोत्साहन राशि को बढ़ाने की मांग की
अलवर शहर के सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक होशियार सिंह ने बताया कि ग्राम जलालपुर में खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगने के कारण 19 साल की मनीषा जाटव पुत्री लक्ष्मीनारायण गंभीर रूप से झुलस गई. जिसको उपचार के लिए परिजनों ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के बर्न वार्ड में भर्ती कराया. जहां रविवार सुबह उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
पढ़ेंः फसलों पर संकटः रामगढ़ में ओलावृष्टि के साथ जोरदार बारिश
परिजनों के अनुसार जब वह घर पर खाना बना रही थी तो घर वाले सब बाहर काम करने के लिए गए हुए थे और घर पर कोई नहीं था. उसी दौरान अचानक सिलेंडर में आग लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गई. पुलिस की ओर से रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया और मामले की जांच की जा रही है.