अलवर. जिले में लगातार कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है. जिले में तेजी से नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. बुधवार को अलवर में 131 नए मामले सामने आए हैं. शहरी क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है, तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में हालात खराब होते नजर आ रहे हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 6500 के आसपास पहुंच चुकी है. जिले में तेजी से नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. बुधवार को अलवर में 131 नए मामले सामने आए है.
अलवर शहर में दो, भिवाड़ी में 43, तिजारा में 17, किशनगढ़ बास में 12, मालाखेड़ा में पांच, लक्ष्मणगढ़ में 10, बहरोड में 11, खेड़ली में 18, रैणी में दो, कोटकासिम में 3 और रामगढ़ में आठ लोग पॉजिटिव मिले हैं. सभी का इलाज शुरू हो चुका है. तो वहीं इनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच पड़ताल भी की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं और लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का काम भी चल रहा है.
अलवर में शहरी क्षेत्र में कोरोना का प्रभाव कम हो रहा है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में हालात खराब हो रहे हैं. अलवर के किशनगढ़ बास खैरथल सहित कुछ क्षेत्रों में संक्रमण तेजी से फैलता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से सख्ती बरती जा रही है. तो वहीं आने वाले समय में प्रशासन की परेशानी बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 1,312 नए केस, कुल आंकड़ा 65,289...अब तक 910 की मौत
हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, तो वहीं अलवर में अभी तक प्रतिदिन 400 लोगों की जांच हो रही है. अन्य सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे जाते हैं, लेकिन आने वाले समय में अलवर में ही प्रतिदिन 2000 सैंपल की जांच हो सकेगी.