अलवर. शहर में लगातार छठे दिन शुक्रवार को एक हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज आए. कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. 30 अप्रैल को अलवर में कोरोना से सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 14 लोगों की मौत हुई. हालांकि मरने वालों का आंकड़ा कहीं ज्यादा है, लेकिन प्रशासन लगातार आंकड़े छुपाने में लगा हुआ है. जिले के हालात लगातार खराब हो रहे है. लॉक डाउन के बाद भी अलवर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. सरकार की तरफ से लॉकडाउन की अवधि 3 मई से बढ़ाकर 17 मई कर दी गई है.
अलवर में प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को 14 जनों की मौत हुई है, जबकि असल में अलवर शहर में शुक्रवार शाम चार बजे तक कोरोना से मरने वाले 13 लोगों का अंतिम संस्कार हो चुका था. इससे साफ जाहिर है कि संक्रमितों की मौत ज्यादा है. लेकिन, प्रशासन के आंकड़े कम हैं. खैरथल सहित कई अस्पतालों में शुक्रवार ऑक्सीजन नहीं पहुंची. जिससे मरीजों को रैफर करना पड़ा है. सरकारी अस्पताल हो या निजी अस्पताल सभी में हालात खराब हैं मरने वाले लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.
पढ़ें- COVID-19 Vaccination : कमी के बीच केवल 11 जिलों में 35-44 वर्ष आयुवर्ग का वैक्सीनेशन आज से
अलवर जिले प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार जिला अस्पताल में शिवाजी पार्क निवासी 33 साल के युवक, भीम नगर अलवर के 46 वर्षीय व्यक्ति सुभाष, रोड नम्बर दो अलवर निवासी 59 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद,नीमराणा निवासी 70 साल की महिला विमला देवी, रामगढ़ निवासी 28 साल के युवक दीन दयाल सैनी, जाहरेड़ा मोहल्ला अलवर निवासी 47 साल के व्यक्ति चंद्रपाल सिंह और तिजारा में सरस्वती कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय महिला आशा की मौत हुई है.
वहीं डायमंड हॉस्पिटल में हसन खां मेवात नगर निवासी महिला चमेली देवी, सोलंकी अस्पताल में सुगनाबाई धर्मशाला निवासी 71 साल के व्यक्ति महावीर प्रसाद गुप्ता, तेजमण्डी निवासी 71 वर्षीय अजय कुमार मिश्रा, शिवाजी पार्क निवासी 69 वर्षीय शांतिस्वरूप शर्मा की मौत हो गई.
वहीं, निजी हॉस्पिटल में 32 वर्षीय जय कॉलोनी रामगढ़ निवासी सुरेन्द्र व अल्कापुरी अलवर निवासी 65 वर्षीय हरजीत कौर की मृत्यु हुई है. इनमें से कुछ को प्रशासन ने कोरोना से संदिग्ध मौत माना है. इसके अलावा निजी अस्पतालों में अलवर के थानागाजी, रामगढ़ भिवाड़ी, नीमराणा सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों में भी लोगों की पूर्ण से जान जा रही है.
प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार अलवर जिले के अलवर शहर में 321, लक्ष्मगणढ़ में 96, भिवाड़ी में 89, रामगढ़ में 78, मालाखेड़ा व कोटकासिम में 54-54, किशनगढ़बास में 61, तिजारा में 76, रैणी में 64, शाहजहांपुर में 40, मुण्डावर में 33, राजगढ़ में 32, खेड़ली, बानसूर में 1, बहरोड़ में 1 नए कोरोना मरीज आए हैं.
पिछले 6 दिनों से एक हजार पार पॉजिटव लगातार
- 30 अप्रैल 1011
- 29 अप्रैल 1101
- 28 अप्रैल 1123
- 27 अप्रैल 1358
- 26 अप्रैल 1621
- 25 अप्रैल 1324