अलवर. जिले में कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6000 के पास पहुंच चुका है. राजस्थान में सबसे ज्यादा एक्टिव केस अलवर जिले में है।. ऐसे में प्रशासन की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है. प्रतिदिन 100 से अधिक अलवर में नए संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं.
पढ़ें: चूरू: कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या में हो रहा इजाफा, रिकवर होने का प्रतिशत भी अच्छा
बुधवार को अलवर में 129 नए मामले सामने आए. जिनमें अलवर शहर में 18, भिवाड़ी में 16, तिजारा में 5, राजगढ़ में 23, बानसूर में 20, मुंडावर में 14, खेडली में 10, थानागाजी में 8, किशनगढ़ बास में 4, कोटकासिम में 4, लक्ष्मणगढ़ में 3, बहरोड़ में 3 और रामगढ़ में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6000 के पास पहुंचने वाली है. इनमें से करीब 3000 एक्टिव केस हैं. ऐसे में प्रशासन की तरफ से शहर कोतवाली क्षेत्र में लॉकडाउन लगाया गया था. इसकी अवधि में विस्तार किया गया है. हालांकि इस बार नए नियम लागू हुए हैं. जिसके अनुसार दोपहर 2 बजे तक शहर के बाजार खुलेंगे. इसके अलावा कई अन्य तरह के बदलाव भी किए गए हैं.
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से अब ग्रामीण क्षेत्र में भी फोकस किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में लगातार सैंपल लेने की प्रक्रिया में बढ़ोतरी की गई है. हालांकि शहरी क्षेत्र में भी जगह-जगह चौराहों पर आने जाने वाले लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. प्रशासन की तरफ से संक्रमण रोकने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. संक्रमित मरीजों के घर के आस-पास क्षेत्र को बंद किया गया है तो वहीं पुलिस बल भी तैनात किया गया है.