अजमेर. जिले में एक शख्स को हेलमेट नहीं लगाने पर एक पुलिसकर्मी इतना ज्यादा नाराज हो गया कि उसने शख्स को धक्का देकर लहूलुहान कर दिया. घटना अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय चौराहे की है, जहां एक पुलिसकर्मी पर शख्स को धक्का देकर लहूलुहान करने का आरोप लगाया गया है.
पढ़ें- नागौर: युवक की हत्या मामले में मोर्चरी के बाहर धरना, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
यह है पूरा मामला
पीड़ित शख्स विक्रम ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है. गुरुवार को वह रेलवे हॉस्पिटल के पास स्थित पेट्रोल पंप से अपनी स्कूटी में पेट्रोल भरवा कर लौट रहा था. इस दौरान उसने हेलमेट नहीं लगा रखा था. सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय चौराहे पर खड़ा ट्रैफिक पुलिसकर्मी उसे देखते ही उसी तरफ भाग कर आया और उसे धक्का देकर गिरा दिया. साथ ही शख्स को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया.
पीड़ित शख्स ने बताया कि रोड पर गिरने की वजह से उसके हाथ, पैर, मुंह, सिर सहित कई अन्य जगहों पर भी चोटें आई हैं. घटना के बाद उसने अपने दोस्त को फोन कर वहां बुलाया. उसके दोस्त ने उसे घायल अवस्था में जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल पहुंचाया. इस दौरान शख्स की स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई. शख्स ने पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
सांसद भगीरथ चौधरी ने भेंट की 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन
अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी ने गुरुवार को संसदीय कोष से 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल को उपलब्ध करवाया. उन्होंने अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, नगर निगम के उपमहापौर नीरज जैन और भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेताओं के साथ मिलकर ये सभी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के अधीक्षक और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को सौंप दिया.