अजमेर. राजस्थान पुलिस और बैंक की ओर से लगातार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में सतर्कता बरतने के निर्देशों के बावजूद लोगों की लापरवाही उन्हीं पर भारी पड़ रही है. प्रदेश में आए दिन लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. वहीं, समस्या आने पर बार-बार कंप्लेंट दर्ज कराने के नाम पर लोगों के खाते से पैसे साफ होने के मामले सामने आ रहे हैं.
जानकारी के अनुसार अजमेर से सरवाड़ थाना क्षेत्र के भगवानपुरा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. बता दें कि बागवान पुरा निवासी दिनेश शर्मा को ठगों ने झांसे में लेकर अपना शिकार बनाया. पीड़ित युवक शनिवार को जिला अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप से कार्रवाई की मांग करने पहुंचा.
पढ़ें- अजमेर सिविल लाइन थाने में दर्ज हुआ ऑनलाइन ठगी का मामला, 68 हजार हुए खाते से साफ
पीड़ित ने बताया कि ऑनलाइन मनी ट्रांजेक्शन के लिए उसने एक ऑनलाइन मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग किया था. लेकिन, ट्रांजेक्शन फेल होने के बाद जब उसने इस बात की शिकायत कस्टमर केयर पर की. लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसके पास एक फोन आया और उसने समस्या सुलझाने का झांसा देते हुए एटीएम कार्ड के नंबर और ओटीपी नंबर पूछ लिया. फोन पर शातिर की बातों आए दिनेश उससे अपनी गोपनीय जानकारी शेयर कर दी. जिसके बाद उसके खाते से 1 लाख 22 हजार रुपए कट गए.
वहीं, मामले को लेकर पीड़ित दिनेश ने विगत 24 अक्टूबर को सरवाड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन दिनेश के शिकायत के बावजूद अब तक इस मामले में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. बता दें कि पीड़ित ने सरवाड़ थाने में अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद शनिवार को अजमेर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप से मुलाकात कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.