अजमेर. केकड़ी सिटी थाना इलाके के मेवदाकलां गांव में एक युवक की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या (Youth Murdered With An Ax In Ajmer) कर दी गई. घटना से इलाके में खौफ का माहौल बन गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा और पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से मौका मुआयना किया. साथ ही पुलिस ने अजमेर से स्पेशल टीम को भी मौके पर बुलाया है. एफएसएल टीम ने मौके पर बारीकी से जांच करते हुए सैंपल उठा लिए है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या (Ajmer Crime News) की गई है. मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान भी मिले हैं. कुल्हाड़ी को युवक के शव के पास से ही बरामद किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मेवदाकलां गांव निवासी देवराज पुत्र घीसा लाल गुर्जर सुबह जंगल में बबूल काटने गया हुआ था. जब देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की. इसी दौरान जंगल में लहूलुहान हालत में युवक का शव मिला. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़ : कुएं से मिला 9 साल के लापता बच्चे का शव, आरोपी पुलिस गिरफ्त में
घटनास्थल पर बेहोश हुआ मृतक का भाई : मृतक का भाई जब घटनास्थल पर पहुंचा और अपने भाई की हालत देखकर मौके पर ही बेहोश हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने मृतक के भाई को संभाला और घर ले गए. घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही गांव में लोग स्तब्ध हैं. परिजनों का कहना है कि मृतक युवक सीधा-साधा था. पूरे गांव में युवक का व्यवहार कुशल था. मृतक युवक दो भाई थे. सुबह में मृतक का छोटा भाई ही जंगल में युवक को बबूल काटने के लिए छोड़कर आया था.
सूचना पर सिटी थाना अधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटना के विषय में पता चलते ही मौके पर ग्रामीणों की भी भारी भीड़ जमा हो गई. मृतक युवक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान है. संभवत अज्ञात लोगों ने मृतक के शरीर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की है. फिलहाल मृतक के परिजनों ने सिटी पुलिस थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज करवा दिया है. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनो को सौंप दिया जाएगा.