अजमेर. आदर्श नगर थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर विवाहिता का देह शोषण करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद वह गुजरात चला गया था, जिसकी आदर्श नगर थाना पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी.
आदर्श नगर थाना प्रभारी हेमराज चौधरी ने बताया कि आरोपी पिंटू रावत को गुजरात में अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है. वहीं आरोपी की लंबे समय से तलाश जारी थी, उसके खिलाफ विवाहिता ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. जबकि पिंटू के दोस्त हिम्मत सिंह और विजय सिंह को पुलिस पूर्व में 3 अक्टूबर को ही गिरफ्तार कर चुकी है.
यह भी पढ़ें: चूरू: बस ऑपरेटर 'राजेन्द्र गढ़वाल हत्याकांड' का एक और आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद
वहीं पुलिस पड़ताल में यह सामने आया कि पीड़िता की ओर से शादी का दबाव बनाने पर आरोपी पिंटू उसको अकेला छोड़ गया था. फिर पिंटू के दोस्त हिम्मत सिंह ने पीड़िता को अपने कमरे में बुलाया. उसमें पिंटू को मनाकर लाने का झांसा दिया. वहीं पीड़िता जब उसके कमरे पर पहुंची तो आरोपी हिम्मत सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी हेमराज ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के लिए न्यायाधीश से आग्रह किया जाएगा.