केकड़ी (अजमेर). सावर थाना इलाके के घटियाली-नापाखेड़ा मार्ग पर अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर की टक्कर से एक बाईक सवार की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने घटियाली-नापाखेड़ा और अजमेर-कोटा राजमार्ग पर टेंट तानकर शव के साथ जाम लगाकर बैठ गए. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों से प्रशासनिक अधिकारी वार्ता कर समझाईश का प्रयास किया, लेकिन फिलहाल ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हैं और बीच सड़क पर शव को लेकर बैठे है.
पढ़ेंः सदन में उठा जंगली जानवरों से फसलों के बर्बाद होने का मुद्दा, वन मंत्री ने दिया ये जावब
जानकारी के अनुसार घटियाली-नापाखेड़ा मार्ग पर अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर की टक्कर से घटियाली निवासी मेवालाल मीणा पुत्र माधू मीणा की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक मेवालाल मीणा देवली सब्जी बेचकर आ रहा था. इसी दौरान घटियाली-नापाखेड़ा मार्ग पर सामने से आ रहे बजरी से भरे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गया.
हादसे में मेवालाल मीणा की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने घटियाली-नापाखेड़ा और अजमेर-कोटा राजमार्ग पर जाम लगा दिया. आस-पास के गांवों से सैंकड़ो की संख्या में आए ग्रामीण राजमार्ग पर शव के साथ बैठ गए. जाम की सूचना पर सावर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे.
ग्रामीण मृतक को दस लाख का मुआवजा देने, अवैध बजरी दोहन पर रोक लगाने, सावर पुलिस के पूरे स्टाफ को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े रहे. उपखंड़ अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, एडिशनल एसपी घनश्याम शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह, केकड़ी थानाप्रभारी बृजेश मीणा, सावर तहसीलदार शिवन्या गुप्ता ने प्रदर्शनकारियों से समझाईश का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे.
दोपहर बाद ग्रामीणों ने मौके पर टेंट लगाकर बीच हाईवे मृतक के परिजनों के साथ शव को लेकर बैठ गए. मौके पर आरएसी का जाप्ता भी बुला लिया है. मौके पर सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद है. पुराने कोटा मार्ग से किया वाहनों का डायवर्ट-अजमेर-कोटा राजमार्ग पर जाम लगने के चलते कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गई. मार्ग के दोनो और करीब-करीब पांच किलोमीटर तक कतारें लग गई. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों के नही मानने पर प्रशासन से पुराने कोटा मार्ग वाया रामथला होते हुए सभी वाहनों डायवर्ट कर दिया.