ETV Bharat / city

अजमेर में 'निरोगी राजस्थान अभियान' कार्यशाला आयोजित, दी गई जानकारियां - अजमेर में कार्यशाला का आयोजन

अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज राजकीय महाविद्यालय में 'निरोगी राजस्थान अभियान' कार्यशाला का आयजन किया गया. इस कार्यशाला में नाटक, रंगोली और विभिन्न प्रदर्शनी के माध्यम से निरोग रहने के बारे जानकारियां दी गई.

Workshop held for nirogi rajasthan abhiyan, अजमेर में कार्यशाला का आयोजन
अजमेर में 'निरोग राजस्थान अभियान' का कार्यशाला आयोजित
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 3:19 PM IST

Updated : Feb 22, 2020, 3:29 PM IST

अजमेर. राजस्थान सरकार के 'निरोगी राजस्थान अभियान' के तहत सम्राट पृथ्वीराज राजकीय महाविद्यालय के महाराणा प्रताप सभागार में कार्यशाला का आयजन किया गया. इस कार्यशाला के माध्यम से आशा सहयोगिनियों, चिकित्सकों और शिक्षकों के बीच सामंजस्य स्थापित करने और निरोग रहने के बारे जानकारियां दी गई, ताकि इनके माध्यम से यह जानकारियां आमजन तक पहुंच सकें.

अजमेर में 'निरोग राजस्थान अभियान' का कार्यशाला आयोजित

इस कार्यशाला में बताया गया कि बीमारी से पहले ही व्यक्ति आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी बातों का ध्यान रखें, नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहे, तो वह बीमार नहीं होंगे. निरोगी राजस्थान अभियान के माध्यम से परिवार कल्याण योजना, अशुद्ध खान-पान, अनियमित जीवनशैली के बारे में जानकारियां दी जाती है, जिससे लोग अपनी जीवन पद्धति को सुधार कर बीमार पड़ने से बच सकें.

कार्यशाला में कठपुतली के माध्यम से परिवार कल्याण योजनाओं के बारे में बताया गया. इसमें महावारी को लेकर फैली बुराइयों पर कटाक्ष किया गया. वहीं श्रीनगर राजकीय माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने भ्रूण हत्या जैसे गंभीर मामले को लेकर लघु नाटक का मंचन किया.

यह भी पढ़ें- महाशिवरात्रि: शिवमय हुई तीर्थ नगरी पुष्कर, विदेशी भक्तों ने गाए शिव भजन

कार्यक्रम में एडीएम सिटी सुरेश, सीएमएचओ डॉ. के के सोनी, अतिरिक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संपत सिंह, कॉलेज प्राचार्य मुन्ना लाल अग्रवाल, जिला चिकित्सा अधिकारी देवी सिंह कच्छावा के साथ जिले के सभी ब्लॉक के चिकित्सा और शिक्षा अधिकारी, शिक्षक और आशा सहयोगी कार्यशाला में मौजूद रहे.

कार्यक्रम में आशा सहयोगिनियों की ओर से आकर्षक रंगोलियां भी बनाई गई. सीएमएचओ डॉ. के के सोनी ने बताया कि जीवन में पहला सुख निरोगी काया है, यदि स्वास्थ्य के लिए हम सजग रहें, तो बीमार नहीं होंगे. इसके लिए आमजन को निरोगी राजस्थान अभियान के माध्यम से निरोग रहने के लिए यह कार्यशाला का आयोजन किया गया.

अजमेर. राजस्थान सरकार के 'निरोगी राजस्थान अभियान' के तहत सम्राट पृथ्वीराज राजकीय महाविद्यालय के महाराणा प्रताप सभागार में कार्यशाला का आयजन किया गया. इस कार्यशाला के माध्यम से आशा सहयोगिनियों, चिकित्सकों और शिक्षकों के बीच सामंजस्य स्थापित करने और निरोग रहने के बारे जानकारियां दी गई, ताकि इनके माध्यम से यह जानकारियां आमजन तक पहुंच सकें.

अजमेर में 'निरोग राजस्थान अभियान' का कार्यशाला आयोजित

इस कार्यशाला में बताया गया कि बीमारी से पहले ही व्यक्ति आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी बातों का ध्यान रखें, नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहे, तो वह बीमार नहीं होंगे. निरोगी राजस्थान अभियान के माध्यम से परिवार कल्याण योजना, अशुद्ध खान-पान, अनियमित जीवनशैली के बारे में जानकारियां दी जाती है, जिससे लोग अपनी जीवन पद्धति को सुधार कर बीमार पड़ने से बच सकें.

कार्यशाला में कठपुतली के माध्यम से परिवार कल्याण योजनाओं के बारे में बताया गया. इसमें महावारी को लेकर फैली बुराइयों पर कटाक्ष किया गया. वहीं श्रीनगर राजकीय माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने भ्रूण हत्या जैसे गंभीर मामले को लेकर लघु नाटक का मंचन किया.

यह भी पढ़ें- महाशिवरात्रि: शिवमय हुई तीर्थ नगरी पुष्कर, विदेशी भक्तों ने गाए शिव भजन

कार्यक्रम में एडीएम सिटी सुरेश, सीएमएचओ डॉ. के के सोनी, अतिरिक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संपत सिंह, कॉलेज प्राचार्य मुन्ना लाल अग्रवाल, जिला चिकित्सा अधिकारी देवी सिंह कच्छावा के साथ जिले के सभी ब्लॉक के चिकित्सा और शिक्षा अधिकारी, शिक्षक और आशा सहयोगी कार्यशाला में मौजूद रहे.

कार्यक्रम में आशा सहयोगिनियों की ओर से आकर्षक रंगोलियां भी बनाई गई. सीएमएचओ डॉ. के के सोनी ने बताया कि जीवन में पहला सुख निरोगी काया है, यदि स्वास्थ्य के लिए हम सजग रहें, तो बीमार नहीं होंगे. इसके लिए आमजन को निरोगी राजस्थान अभियान के माध्यम से निरोग रहने के लिए यह कार्यशाला का आयोजन किया गया.

Last Updated : Feb 22, 2020, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.