अजमेर. कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण पहले लोगों के घरों तक ही सीमित था, लेकिन अब सरकारी दफ्तरों तक पहुंचने लगा है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का कार्यालय अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा हुआ था, लेकिन अब बोर्ड कार्यालय में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. बोर्ड के संस्थापन शाखा में सोमवार को एक संविदाकर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई, जिसके बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया.
इसके बाद बोर्ड अधिकारियों ने नगर निगम के सहयोग से कार्यालय को सैनिटाइज करवाया. वहीं, बोर्ड सचिव अरविंद सेंगवा ने अगले सोमवार तक आगंतुकों के लिए नो एंट्री के निर्देश दिये है. इसके साथ ही मंगलवार और बुधवार को कार्यालय में अवकाश रखा गया है. चूकि बोर्ड में परीक्षा परिणामों को लेकर अभी भी कार्य जारी है, लिहाजा परीक्षा संबंधी विभाग गुरुवार से खोले जाएंगे.
पढ़ें- कोरोना इफेक्टः सोमवती अमावस्या पर नहीं लगे कल्पवृक्ष के मेले...
बोर्ड कार्यालय में जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि अगले सोमवार तक परीक्षा संबंधित दस्तावेज जारी नहीं किए जाएंगे. इनमें डुप्लीकेट मार्कशीट, परीक्षा प्रमाण पत्र माइग्रेशन प्रमाण पत्र जारी नहीं होंगे.
इसके साथ ही बोर्ड ने विद्यार्थियों से अपील की है कि बोर्ड में परीक्षा संबंधित दस्तावेज लेने के लिए अगले सप्ताह सोमवार के बाद ही आए. गुप्ता ने बताया कि बोर्ड का प्रयास है कि परीक्षा परिणाम संबंधी कार्य निर्बाध्य रूप से जारी रहे, ताकि इसी सप्ताह बोर्ड 12वीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम जारी कर सके.