अजमेर. जिला मुख्यालय के सभागार में सोमवार को साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर उस्मान शर्मा ने की, जिसमें एडीएम सिटी सहित जिले के तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर संपर्क पोर्टल में किए गए शिकायतों के निस्तारण को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए गए. साथ ही विभिन्न व्यवस्थाओं को सुचारू करने और उर्स मेले को लेकर भी चर्चा की गई.
इस बैठक में जलदाय विभाग को भी दिशा-निर्देश दिए गए कि वे शहर में कही पानी की कठिनाई ना होने दें. साथ ही पाइपलाइन को दुरस्त करने के समय जल का पर्याप्त स्टॉक करके रखें, ताकि जल सप्लाई प्रभावित ना हो. पानी में पर्याप्त मात्रा में क्लोरीन मिलाया जाए ताकि मौसमी बीमारियों से बचाव किया जा सकें. साथ ही बैठक में चिकित्सा, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा, विद्युत, पशुपालन, आरएसएलडीसी, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ओर से गत सप्ताह में हुए कार्यों की जानकारी ली गई.
पढ़ें- अजमेर: तीन नव गठित पंचायत समितियों में प्रधान और जिला परिषद सदस्य के लिए निकली लॉटरी
जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना वायरस को लेकर सतर्क रहने के लिए सभी को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम को कोरोना वायरस से संबंधित लोगों पर नजर रखने और उनको सुरक्षा घेरे में लेने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से तमाम सुविधाएं देने के दिशा-निर्देश दिए गए है, जिससे कि कोरोना वायरस का असर अजमेर के लोगों में ना हो.
जिला कलेक्टर ने बताया कि कोरोना वायरस के संदिग्ध पाए जाने पर उनकी पूरी स्कैनिंग कर जांच और उपचार की पुख्ता व्यवस्था की जाए, जिसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए. आगामी उर्स को देखते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट और विश्राम स्थल पर इस रोग से बचाव के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों को भी प्रचारित किया जाए. साथ ही शहर में जनता क्लीनिक खोले जाने के संबंध में भी स्थानों को चिन्हित करने को लेकर निर्देशित किए हैं.