अजमेर. शहर के मदार स्थित रेलवे अंडरपास जब से बना है, तब से यह लोगों के लिए परेशानियां खड़े कर रहा है, जहां अंडर ब्रिज के नीचे आए दिन पानी भर जाता है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में गुरुवार को स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना गुस्सा जाहिर किया.
तकनीकी खामियों के खिलाफ लोगों का आक्रोश
क्षेत्रवासियों ने बताया कि मदार स्थित रेलवे अंडरपास पिछले साल आम जनता के लिए खोल दिया गया था, लेकिन इस रेलवे अंडरपास में कई तरह की तकनीकी खामियां मौजूद है. जिसकी वजह से इस अंडरपास में बारिश का पानी जमा हो जाता है. इस पानी को सूखने में 1 से 2 महीने का वक्त लगता है, इस दौरान आम जनता को मुसीबतों का सामना करती है.
अंडरपास की दीवारों से रिसता पानी बना परेशानी का सबब
स्थानीय क्षेत्रवासी जॉन फ्रांसिस ने बताया कि रेलवे की ओर से बनाए गए इस अंडरपास की दीवारों से बारिश के मौसम से पहले ही पानी का रिसाव हो रहा है. यह पानी अंडरपास में जमा होने की वजह से आम जनता काफी मुश्किलों का सामना कर रही है. कई बार पानी की वजह से यहां दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है.
![Water logging in Ajmer Madar Underpass, अजमेर मदार अंडरपास में जलजमाव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-ajm-madar-under-pas-avb-01-rj10007_17062021181913_1706f_1623934153_167.jpg)
शिकायत पर भी नहीं दिया जा रहा ध्यान
फ्रांसिस ने बताया कि स्थानीय क्षेत्र वासियों ने पार्षद के साथ मिलकर अंडरपास की तकनीकी खामियों के बारे में डीआरएम ऑफिस में भी शिकायत की थी, लेकिन वहां से भी इस बारे में कोई सुनवाई नहीं की गई. अंडरपास के पास में मिट्टी का ढेर जमा है, जिसकी मिट्टी बारिश के मौसम में अंडर पास में जमा हो जाती है और जबरदस्त कीचड़ में तब्दील हो जाती है. कुछ समय पहले ही वार्ड पार्षद ने अंडरपास में झाड़ू लगाकर सफाई करवाई थी, लेकिन आज भी इसमें मिट्टी भरी हुई है, जो बारिश के मौसम में और ज्यादा परेशानी का सबब बनने वाली है.
पढ़ें- नींद में सोई गहलोत सरकार को जगाएंगे, 24 को प्रदेशभर में करेंगे प्रदर्शनः BJP अल्पसंख्यक मोर्चा
क्षेत्रवासियों ने की समस्या के समाधान की मांग
क्षेत्रवासियों की मांग है कि मॉनसून आने से पहले रेलवे प्रशासन इस अंडरपास की तकनीकी खामियों को दूर कर स्थानीय लोगों को समस्याओं से निजात दिलाएं.