विजयनगर (अजमेर). नारायण सागर जालिया बांध में पानी की आवक को लेकर विवाद हो गया है. विवाद को लेकर सैंकड़ों ग्रामीण तहसील कार्यलय विजयनगर में पहुंच तहसीलदार स्वाती चौधरी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि जालिया द्वितीय स्थित नारायण सागर बांध में खारी नदी से पानी की आवक जारी है. जिसको कुछ लोग नदी की तरफ के गेट खोलकर बांध में पानी आने से रोक रहे हैं. ज्ञापन में मांग की गई कि जब तक बांध की भराव क्षमता है तब तक बांध में पानी लिया जाए. साथ ही ऐसे लोगों को पाबन्द किया जाये जो पानी को रोक रहे हैं.
वहीं तहसीलदार स्वाती चौधरी ने बताया कि बांध के गेट खोलने और न खोलने को लेकर विवाद हुआ है जिसका आपस में बैठकर निपटाया जायेगा. और नियामानुसार जो कार्रवाई होगी वो की जायेगी. इस अवसर पर लोडियाना सरपंच ओम प्रकाश, सथाना सरपंच अशोक साहू सहित अन्य गांवों के ग्रामीणजन मौजूद रहे.
पढ़ेंः किन्नरों ने राजस्थानी युवक को सरेराह पीटा, परिजनों ने किया शव लेने से इंकार
बता दें कि बांध की भराव क्षमता 16 फिट है, जबकि बांध में अब तक लगभग 7 फिट पानी की आवक हुई है. वहीं क्षेत्र में सिंचाई का प्रमुख स्त्रोत नारायण सागर जालिया बांध है. वर्ष 2012 के बाद इस बार बांध में पानी की अच्छी आवक हुई है.