ETV Bharat / city

अजमेरः नारायण सागर बांध के गेट खोलने को लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - अजमेर न्यूज

अजमेर के विजयनगर में नारायण सागर जालिया बांध में पानी की आवक को लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बांध की भराव क्षमता तक बांध के गेट खोले जाए.

अजमेर न्यूज, ajmer news
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 5:37 PM IST

विजयनगर (अजमेर). नारायण सागर जालिया बांध में पानी की आवक को लेकर विवाद हो गया है. विवाद को लेकर सैंकड़ों ग्रामीण तहसील कार्यलय विजयनगर में पहुंच तहसीलदार स्वाती चौधरी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि जालिया द्वितीय स्थित नारायण सागर बांध में खारी नदी से पानी की आवक जारी है. जिसको कुछ लोग नदी की तरफ के गेट खोलकर बांध में पानी आने से रोक रहे हैं. ज्ञापन में मांग की गई कि जब तक बांध की भराव क्षमता है तब तक बांध में पानी लिया जाए. साथ ही ऐसे लोगों को पाबन्द किया जाये जो पानी को रोक रहे हैं.

नारायण सागर जालिया बांध में पानी को लेकर विवाद उपजा

वहीं तहसीलदार स्वाती चौधरी ने बताया कि बांध के गेट खोलने और न खोलने को लेकर विवाद हुआ है जिसका आपस में बैठकर निपटाया जायेगा. और नियामानुसार जो कार्रवाई होगी वो की जायेगी. इस अवसर पर लोडियाना सरपंच ओम प्रकाश, सथाना सरपंच अशोक साहू सहित अन्य गांवों के ग्रामीणजन मौजूद रहे.

पढ़ेंः किन्नरों ने राजस्थानी युवक को सरेराह पीटा, परिजनों ने किया शव लेने से इंकार

बता दें कि बांध की भराव क्षमता 16 फिट है, जबकि बांध में अब तक लगभग 7 फिट पानी की आवक हुई है. वहीं क्षेत्र में सिंचाई का प्रमुख स्त्रोत नारायण सागर जालिया बांध है. वर्ष 2012 के बाद इस बार बांध में पानी की अच्छी आवक हुई है.

विजयनगर (अजमेर). नारायण सागर जालिया बांध में पानी की आवक को लेकर विवाद हो गया है. विवाद को लेकर सैंकड़ों ग्रामीण तहसील कार्यलय विजयनगर में पहुंच तहसीलदार स्वाती चौधरी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि जालिया द्वितीय स्थित नारायण सागर बांध में खारी नदी से पानी की आवक जारी है. जिसको कुछ लोग नदी की तरफ के गेट खोलकर बांध में पानी आने से रोक रहे हैं. ज्ञापन में मांग की गई कि जब तक बांध की भराव क्षमता है तब तक बांध में पानी लिया जाए. साथ ही ऐसे लोगों को पाबन्द किया जाये जो पानी को रोक रहे हैं.

नारायण सागर जालिया बांध में पानी को लेकर विवाद उपजा

वहीं तहसीलदार स्वाती चौधरी ने बताया कि बांध के गेट खोलने और न खोलने को लेकर विवाद हुआ है जिसका आपस में बैठकर निपटाया जायेगा. और नियामानुसार जो कार्रवाई होगी वो की जायेगी. इस अवसर पर लोडियाना सरपंच ओम प्रकाश, सथाना सरपंच अशोक साहू सहित अन्य गांवों के ग्रामीणजन मौजूद रहे.

पढ़ेंः किन्नरों ने राजस्थानी युवक को सरेराह पीटा, परिजनों ने किया शव लेने से इंकार

बता दें कि बांध की भराव क्षमता 16 फिट है, जबकि बांध में अब तक लगभग 7 फिट पानी की आवक हुई है. वहीं क्षेत्र में सिंचाई का प्रमुख स्त्रोत नारायण सागर जालिया बांध है. वर्ष 2012 के बाद इस बार बांध में पानी की अच्छी आवक हुई है.

Intro:rj_ajm_01_bijainagar_vivad_pkg_rjc10117

बिजयनगर (अजमेर)
नारायण सागर जालिया बांध में पानी लेने व न लेने को लेकर विवाद उपजा ,विवाद को लेकर सैकण्ड़ो ग्रामीण तहसील कार्यलय बिजयनगर में हुए एकत्रित्र , बांध के गेट खोलने ओर बन्द करने को लेकर विवाद हुआ है ।
ग्रामीणों ने तहसीलदार स्वाती चौधरी को ज्ञापन सौंपकर बांध में पानी लेने की मांग की ।
Body:ज्ञापन में बताया की जालिया द्वितीय स्थित नारायण सागर बांध में खारी नदी से पानी की आवक जारी है , जिसको कुछ लोग नदी की तरफ के गेट खोलकर बांध में पानी की आवक को रोक रहे है जो की उचित नही है , ज्ञापन में मांग की गई जब तक बांध की भराव क्षमता है तब तक बांध में पानी लिया जाये , साथ ऐसे लोगों को पांबन्द किया जाये , हम आपको बता दे की बांध की भराव क्षमता 16 फिट है जबकि बांध में अब तक लगभग 7 फिट पानी की आवक हुई है , वही क्षेत्र में सिंचाई का प्रमुख स्त्रोत ये नारायण सागर जालिया बांध है , वर्ष 2012 के बाद इस बार बांध में पानी की अच्छी आवक हुई है ।
तहसीलदार स्वाती चौधरी ने बताया की बांध के गेट खोलने व न खोलने को लेकर उपजे विवाद को आपस में बैठकर निपटाया जायेगा , नियामानुसार जो कार्यवाही होगी वो की जायेगी ।
Conclusion:इस अवसर पर लोडियाना सरपंच ओम प्रकाश , सथाना सरपंच अशोक साहू , दिपेन्द्र पाण्ड़े , रामेश्वर प्रसाद शर्मा जालिया , खूटिया सहित अन्य गांवों के ग्रामीणजन मौजूद थे ।

बाइट स्वाती चौधरी तहसीलदार

अशोक बाबेल बिजयनगर (अजमेर) 9214008160

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.