अजमेर. देशभर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. लोग अस्पतालों के बाहर दम तोड़ रहे हैं. रविवार को अजमेर के जेएलएन अस्पताल के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला की अस्पताल के बाहर रोड पर दम तोड़ती नजर आ रही है. वृद्धा के परिजन वीडियो में बता रहे हैं कि उन्हें अस्पताल में नहीं जाने दिया जा रहा है. उन्हें बेड नहीं होने की बात कही जा रही है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पढ़ें: यहां 'जिंदगी' के बाद सामने आता है डरावना सच, मर चुका है 'सिस्टम'
वीडियो में परिजन कह रहे हैं कि उनकी मां को तबीयत बिगड़ने पर जेएलएन अस्पताल लाया गया. लेकिन उन्हें अंदर भी नहीं जाने दिया. जिसके चलते उनकी मां ने रोड पर ही दम तोड़ दिया. वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने चुप्पी साध ली है. कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
गौरतलब है कि जेएलएन अस्पताल में बेड फुल होने के कारण सभी गेट बंद कर दिए गए हैं. नए मरीजों के लिए सीताराम मंदिर के सामने का गेट खोला गया है. लेकिन यहां पर भी पुलिस को तैनात कर दिया गया है.