अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में रविवार को पशु चिकित्सा अधिकारी और पुस्तकालयाध्यक्ष संवीक्षा परीक्षा- 2019 का आयोजन हुआ. अभ्यर्थियों ने सुबह परीक्षा समय से पहले ही केंद्रों पर पहुंचना शुरू कर दिया था.
हालांकि परीक्षा केंद्रों पर ज्यादा चहल-पहल नजर नहीं आयी. आयोग ने अभ्यर्थियों को निर्धाति ड्रेस कोड मास्क पहनने और 1 घंटा पहले केंद्रों में पहुंचने के निर्देश दिए थे. उसके हिसाब से ही अभियार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे.
पहली परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक पशु चिकित्सा अधिकारी के 900 पदों के लिए हुई. जिसके लिए अजमेर में 1, जयपुर में 13, बीकानेर में 2, भरतपुर और जोधपुर में 1-1, कोटा में 1 उदयपुर में एक केंद्र पर परीक्षा हुई. इस परीक्षा में 3536 अभ्यर्थी पंजीकृत थे.
पढ़ेंः जयपुरः बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान
वहीं दोपहर में 2 से 5 बजे तक पुस्तकालयाध्यक्ष द्वितीय श्रेणी की संवीक्षा परीक्षा होगी. परीक्षा में 14 हजार 315 अभ्यर्थी शामिल होंगे. अजमेर में 10, जयपुर में 31, बीकानेर में 5, उदयपुर में 9 कोटा में 4 और भरतपुर संभाग मुख्यालय पर 4 केंद्र बनाए गए हैं. वहीं परीक्षार्थियों के चेहरे पर अलग ही मुस्कान देखने को मिली और साथ ही परिक्षार्थियों ने व्यवस्थाओं की तारीफ भी की.