ETV Bharat / city

वासुदेव देवनानी का गहलोत सरकार पर वार, 'सरकार ने शिक्षा क्षेत्र का किया बंटाधार' - अजमेर न्यूज

अजमेर की उत्तर विधानसभा से विधायक वासुदेव देवनानी ने प्रेस वार्ता कर गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, कि सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बंटाधार कर दिया. साथ ही उन्होंने जवाहर लाल नेहरू अस्पताल को लेकर भी राज्य सरकार को घेरा.

अजमेर न्यूज, ajmer news
वासुदेव देवनानी ने राज्य सरकार को घेरा
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 11:25 PM IST

अजमेर. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री और अजमेर की उत्तर विधानसभा से विधायक वासुदेव देवनानी ने राजस्थान सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. रविवार को वासुदेव देवनानी की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने अजमेर सहित राजस्थान की विभिन्न समस्याओं को लेकर विधानसभा में सरकार पर सवाल भी खड़े किए.

वासुदेव देवनानी ने राज्य सरकार को घेरा

विधायक देवनानी ने सरकार पर शिक्षा में बंटाधार करने का आरोप लगाया. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार के पास बजट की भी कमी है, जिसका सीधा असर शिक्षा सहित अन्य विभागों पर भी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.

शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट गुणवत्ता शिक्षा के लिए कंपोजिट ग्रांट बजट का आवंटन किया जाता है, लेकिन सरकार ने फरवरी तक केवल 25 फीसदी बजट ही जारी किया है, जबकि इस बजट से बच्चों को काफी सुविधाएं और स्कूल में बेहतर कार्य किए जाते हैं.

ये पढ़ेंः परिवहन मंत्री ने जिन बसों को दिखाई हरी झंडी, उनका अबतक नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन

वहीं फरवरी तक पूरा बजट दिया जाता है, लेकिन सरकार के पास बजट का अभाव है. जिसके चलते व्यवस्था नहीं हो पा रही है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में 297 कॉलेजों में से 267 कॉलेजों में प्रधानाचार्य मौजूद नहीं है, जिसका सीधा असर शिक्षा पर पड़ रहा है.लेकिन, सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

यह भी पढे़ं- CAA,NRC विरोध : अब झुंझुनू में शुरू हुआ '56 घंटे का शाहीन बाग'...

विधायक वासुदेव देवनानी ने अजमेर के विभिन्न मुद्दे विधानसभा में उठाने और उन्हें जल्द पूरा करने की मांग की है. इस दौरान उन्होंने बताया, कि बजट के अभाव में अजमेर के ठेकेदारों के 3 हजार करोड़़ रुपए भी बकाया चल रहे हैं, जिसके चलते सारे कार्य ठप पड़े हैं. जबकि विधायक कोष का पैसा भी नहीं मिल पा रहा.

जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के मुद्दों पर भी किए सवाल खड़े

देवनानी ने कहा कि संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरूअस्पताल में डायलिसिस मशीन नहीं है, जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी की सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से कोरोना वायरस से निपटने के लिए शहर में जांच कराने की मांग के साथ ही चीन में फंसे राजस्थानियों को चीन से निकालने की भी मांग की. देवनानी ने राजस्थान रोडवेज में हो रहे नुकसान को लेकर सरकार को घेरा और कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है.

अजमेर. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री और अजमेर की उत्तर विधानसभा से विधायक वासुदेव देवनानी ने राजस्थान सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. रविवार को वासुदेव देवनानी की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने अजमेर सहित राजस्थान की विभिन्न समस्याओं को लेकर विधानसभा में सरकार पर सवाल भी खड़े किए.

वासुदेव देवनानी ने राज्य सरकार को घेरा

विधायक देवनानी ने सरकार पर शिक्षा में बंटाधार करने का आरोप लगाया. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार के पास बजट की भी कमी है, जिसका सीधा असर शिक्षा सहित अन्य विभागों पर भी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.

शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट गुणवत्ता शिक्षा के लिए कंपोजिट ग्रांट बजट का आवंटन किया जाता है, लेकिन सरकार ने फरवरी तक केवल 25 फीसदी बजट ही जारी किया है, जबकि इस बजट से बच्चों को काफी सुविधाएं और स्कूल में बेहतर कार्य किए जाते हैं.

ये पढ़ेंः परिवहन मंत्री ने जिन बसों को दिखाई हरी झंडी, उनका अबतक नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन

वहीं फरवरी तक पूरा बजट दिया जाता है, लेकिन सरकार के पास बजट का अभाव है. जिसके चलते व्यवस्था नहीं हो पा रही है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में 297 कॉलेजों में से 267 कॉलेजों में प्रधानाचार्य मौजूद नहीं है, जिसका सीधा असर शिक्षा पर पड़ रहा है.लेकिन, सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

यह भी पढे़ं- CAA,NRC विरोध : अब झुंझुनू में शुरू हुआ '56 घंटे का शाहीन बाग'...

विधायक वासुदेव देवनानी ने अजमेर के विभिन्न मुद्दे विधानसभा में उठाने और उन्हें जल्द पूरा करने की मांग की है. इस दौरान उन्होंने बताया, कि बजट के अभाव में अजमेर के ठेकेदारों के 3 हजार करोड़़ रुपए भी बकाया चल रहे हैं, जिसके चलते सारे कार्य ठप पड़े हैं. जबकि विधायक कोष का पैसा भी नहीं मिल पा रहा.

जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के मुद्दों पर भी किए सवाल खड़े

देवनानी ने कहा कि संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरूअस्पताल में डायलिसिस मशीन नहीं है, जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी की सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से कोरोना वायरस से निपटने के लिए शहर में जांच कराने की मांग के साथ ही चीन में फंसे राजस्थानियों को चीन से निकालने की भी मांग की. देवनानी ने राजस्थान रोडवेज में हो रहे नुकसान को लेकर सरकार को घेरा और कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.