ETV Bharat / city

अजमेर: वासुदेव देवनानी ने 18.50 लाख के विकास कार्यों का किया शिलान्यास

विधायक वासुदेव देवनानी ने बुधवार को अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र के वार्ड 46 एवं 49 में एमएलए फंड से 18.50 लाख के पांच विकास कार्यो का शिलान्यास किया.

rajasthan news,  vasudev devnani
वासुदेव देवनानी ने 18.50 लाख के विकास कार्यों का किया शिलान्यास
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 4:46 AM IST

अजमेर. विधायक वासुदेव देवनानी ने बुधवार को अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र के वार्ड 46 एवं 49 में एमएलए फंड से 18.50 लाख के पांच विकास कार्यो का शिलान्यास किया. देवनानी ने बताया कि वार्ड 49 स्थित कल्पवृक्ष वाली गली में सड़क के अभाव में क्षेत्रवासियों को परेशानी हो रही थी. इसके अतिरिक्त भोपां का बाड़ा मीठा कुआं गली में नाले की दीवार बनी हुई नहीं होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी. यहां पर सड़क व नाले की दीवार का निर्माण कराने के लिए विधायक कोष से 6.50 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं.

पढ़ें: गहलोत सरकार ने हाथ खड़े किए तो अब केंद्रीय मंत्री ने एलिवेटेड रोड का बीड़ा उठाया

इसके अतिरिक्त घुघरा घाटी क्षेत्र में सड़कों का निर्माण नहीं होने से क्षेत्रवासियों को भारी असुविधा हो रही थी. क्षेत्र में सड़क निर्माण हेतु 10 लाख तथा हर्ष विहार काॅलोनी में नाली निर्माण हेतु 2 लाख रुपए विधायक कोष से स्वीकृत किए गए.

विजय दिवस पर शहीदों को किया याद

वासुदेव देवनानी ने 16 दिसम्बर को विजय दिवस की स्वर्ण जयन्ति पर भारतीय सेना के शौर्य को नमन करते हुए वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की. देवनानी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बजरंग गढ़ चौराहे पर स्थित विजय स्मारक पर पुष्प अर्पित किए और वीर शहीदों को नमन किया.

देवनानी ने कहा कि पाकिस्तान पर भारत की जीत को आज 50 वर्ष पूर्ण हुए हैं. आज के दिन हम खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. साथ ही युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं. 1971 के युद्ध में भारतीय सेना ने मात्र 13 दिन में पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. इस युद्ध में भारत की जीत के परिणामस्वरूप ही बांगलादेश के रूप में एक नए राष्ट्र के का निर्माण हुआ.

अजमेर. विधायक वासुदेव देवनानी ने बुधवार को अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र के वार्ड 46 एवं 49 में एमएलए फंड से 18.50 लाख के पांच विकास कार्यो का शिलान्यास किया. देवनानी ने बताया कि वार्ड 49 स्थित कल्पवृक्ष वाली गली में सड़क के अभाव में क्षेत्रवासियों को परेशानी हो रही थी. इसके अतिरिक्त भोपां का बाड़ा मीठा कुआं गली में नाले की दीवार बनी हुई नहीं होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी. यहां पर सड़क व नाले की दीवार का निर्माण कराने के लिए विधायक कोष से 6.50 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं.

पढ़ें: गहलोत सरकार ने हाथ खड़े किए तो अब केंद्रीय मंत्री ने एलिवेटेड रोड का बीड़ा उठाया

इसके अतिरिक्त घुघरा घाटी क्षेत्र में सड़कों का निर्माण नहीं होने से क्षेत्रवासियों को भारी असुविधा हो रही थी. क्षेत्र में सड़क निर्माण हेतु 10 लाख तथा हर्ष विहार काॅलोनी में नाली निर्माण हेतु 2 लाख रुपए विधायक कोष से स्वीकृत किए गए.

विजय दिवस पर शहीदों को किया याद

वासुदेव देवनानी ने 16 दिसम्बर को विजय दिवस की स्वर्ण जयन्ति पर भारतीय सेना के शौर्य को नमन करते हुए वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की. देवनानी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बजरंग गढ़ चौराहे पर स्थित विजय स्मारक पर पुष्प अर्पित किए और वीर शहीदों को नमन किया.

देवनानी ने कहा कि पाकिस्तान पर भारत की जीत को आज 50 वर्ष पूर्ण हुए हैं. आज के दिन हम खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. साथ ही युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं. 1971 के युद्ध में भारतीय सेना ने मात्र 13 दिन में पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. इस युद्ध में भारत की जीत के परिणामस्वरूप ही बांगलादेश के रूप में एक नए राष्ट्र के का निर्माण हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.