अजमेर. जिले में मंगलवार को अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने क्षेत्र के युवाओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया. इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र की समस्याओं को सुना और बारीकी से उसपर काम करने का युवाओं को विश्वास दिलाया है. साथ ही युवाओं ने लाखनकोटड़ी, आशागंज आदि क्षेत्र में चोरी की वारदातों की जानकारी भी दी. वहीं देवनानी ने इस संबंध में जिला प्रशासन से वार्ता कर शीघ्र समाधान कराए जाने का भरोसा दिलाया है.
देवनानी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संकल्प दिलाया कि ना वो खुद गुटखा खाएंगे और ना ही दूसरों को खाने देंगे और गुटखा सेवन पर लगाए गए प्रतिबंध की कठोरता से पालना करेंगे. साथ ही युवाओं से कहा कि गुटखा खाने से कई गंभीर बीमारियां होती है. जबकि वर्तमान में लॉकडाउन के दौरान सरकार ने इसके विक्रय पर रोक भी लगाई है, ऐसी स्थिति में युवा अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से गुटखा खाने की लत का त्याग करें.
पढ़ेंः राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लिया ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का जायजा, CM गहलोत से की ये मांग
संवाद के दौरान युवाओं ने नगर निगम के दुकानदारों से वसूली जाने वाली लाइसेंस फीस भी माफ कराने का आग्रह किया है. इसके अतिरिक्त लॉकडाउन के दौरान हेयर सैलून बन्द रहने से सेन समाज की ओर से मदद की मांग भी युवाओं ने मंत्री से की है. वहीं देवनानी ने युवाओं से आग्रह किया कि वे स्वंय आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करे और अपने आस-पास और जानकार लोगों से भी कराए.
![ajmer news, rajasthan news, etvbhart news, विधायक वासुदेव देवनानी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अपील, जलदाय मंत्री बीडी कल्ला, Vasudev Devnani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7078793_483_7078793_1588738827934.png)
झोपड़ियों में रहने वाले मजदूरों को उनके गृहराज्य भेजने का किया आग्रह
देवनानी ने बताया कि उनके विधान सभा क्षेत्र में स्थित पत्रकार कॉलोनी के निवासियों ने उन्हें पत्र द्वारा यह अवगत कराया कि क्षेत्र में करीब 600-800 प्रवासी मजदूर झुग्गी-झोपड़ियां बनाकर पिछले कुछ समय से रह रहे है. जिनके लिए शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है.
ये लोग रोजाना खुले में शौच आदि करके वातावरण को प्रदूषित कर रहे है. साथ ही कोरोना महामारी से बचाव हेतु आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना नहीं करते है और मास्क भी नहीं लगाते है. जिससे क्षेत्र में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. जिसके बाद उन्होंने जिला कलेक्टर से आग्रह किया है कि अन्य मजदूरों और जायरीनों की तरह पत्रकार कॉलोनी के प्रवासी मजदूरों को भी अपने गृहराज्यों में भेजने की व्यवस्था कराए.
पढ़ेंः जयपुर: पति ने पत्नी की हत्या कर की खुदकुशी, पुलिस की जांच जारी
देवनानी ने जलदाय मंत्री को लिखा पत्र, सुधारे अजमेर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था
उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने जलदाय मंत्री बीडी कल्ला को पत्र लिखकर गर्मी की दस्तक के साथ ही बेपटरी हुई अजमेर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुधारने का आग्रह किया है. साथ ही आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने और कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों में पानी की जरूरत को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त बजट आंवटित करने सहित आवश्यक बंदोबस्त सुनिश्चित कराने का आग्रह भी किया.
देवनानी ने जलदाय मंत्री को लिखे पत्र में यह बताया है कि अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र में फॉयसागर रोड पर स्थित विभिन्न आवासीय कॉलोनियों, नागफणी, महाराणा प्रताप नगर, वैशालीनगर, काजीपुरा, लोहागल आदि कई क्षेत्रों में कहीं पर समय पर आपूर्ति नहीं हो रही है, तो कहीं पर पर्याप्त मात्रा और उचित प्रेशर से आपूर्ति नहीं हो रही है. जबकि विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में 48 घण्टें और पेराफैरी क्षेत्र में 72 घण्टें के अन्तराल से पेयजल आपूर्ति किए जाने का दावा किया जाता है.
उन्होंने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि वर्तमान में कोरोना महामारी के समय घर की नियमित सफाई, कपड़ों की धुलाई और बार-बार हाथ धोने के लिए अधिक पानी की आवश्यकता रहती है. लॉकडाउन और कर्फ्यू लागू होने से क्षेत्र में निजी टैंकरों से पानी मंगवाना भी सम्भव नहीं हो पा रहा है.
पढ़ेंः फंसे हुए श्रमिकों के अलावा अन्य प्रवासी धैर्य रखें : CM गहलोत
ऐसे हालातों में भी जलदाय विभाग पानी की पूरी सप्लाई नहीं दे पा रहा है. जिससे लगता है कि आगे गर्मी बढ़ने पर हालात और ज्यादा बिगड़ सकते है. जबकि क्षेत्र में कोरोना महामारी से लोग डरे हुए है और पेयजल की किल्लत उनमें मानसिक तनाव को बढ़ाने का काम कर रही है.