ETV Bharat / city

'जहां कम वहां हम' की सोच के साथ मैं काम कर रहा हूंः देवनानी - Lock down in ajmer

पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि लाॉक डाउन के दौरान प्रशासन और जनप्रतिनिधि साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे 'जहां कम वहां हम' की सोच के साथ मैं कार्य कर रहा हूं.

अजमेर में लॉक डाउन, Corona virus in Ajmer
पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 6:19 PM IST

अजमेर. लॉक डाउन में आमजन की कठिनाइयों को दूर करने के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधि साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं. यह कहना है पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी का. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में देवनानी ने कहा कि यह राष्ट्रीय सर्कस है, इस वक्त प्रशासन की सफलता और असफलता या किसी राजनीतिक चर्चा की तुलना में जहां कमी है उसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. 'जहां कम वहां हम' यह सोच के साथ मैं अभी काम कर रहा हूं.

पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी

पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से व्यवस्थाएं नहीं कर पाया है क्योंकि परिस्थितियां अभी विपरीत है. जनप्रतिनिधि और प्रशासन मिलकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का प्रयास कर रहे हैं. देवनानी ने बताया कि गरीब लोगों के लिए जनता रसोई की व्यवस्था उन्होंने की है, जिसके माध्यम से फूड पैकेट वितरण किए जा रहे हैं. साथ ही प्रशासन की ओर से भी फूड पैकेट का वितरण किया जा रहा है.

पढ़ें- COVID-19: भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 21, शहर में 8वें दिन भी कर्फ्यू जारी

रसद विभाग ने 10 दुकानदारों पर की कार्रवाई

देवनानी ने कहा, कि कालाबाजारी की समस्याएं सामने आ रही थी. इसपर करीब 10 दुकानदारों के खिलाफ रसद विभाग ने कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि लोग घरों से फोन कर शिकायत कर रहे हैं कि खाद्य सामग्री उन तक नहीं पहुंच रही है, इसको लेकर प्रशासन से बात की गई है जिस पर प्रशासन ने कुछ दुकानें खुलवा दी है.

देवनानी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जारी किया अपना नंबर

देवनानी ने बताया, कि विशेष मामलों में यदि कोई बाहर जाना चाहता है तो उसे प्रशासन से स्वीकृति भी दिलवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि जनता को समझना होगा कि परिस्थितियां विपरीत है और वह घर पर ही रहें. अति आवश्यक हो तो जनप्रतिनिधि उनकी मदद के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए मेरे विधानसभा क्षेत्र में मैंने मेरा मोबाइल नंबर भी जारी किया है.

पढ़ें- दौसाः जिला प्रशासन ने लोगों से की अपील, कहा- लॉकडाउन में गरीब लोगों की भी करें परवाह

पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गांव में सफाई नहीं हो रही है. विकास अधिकारी भोजन के पैकेट कैसे वितरण करें, इसको लेकर प्रशासन से बातचीत की गई है. प्रशासन ने उन्हें आश्वस्त किया है कि इन समस्याओं को जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा.

चिकित्सा व्यवस्था को लेकर बोले देवनानी

चिकित्सा व्यवस्था को लेकर देवनानी ने बताया, कि अजमेर में काफी कुछ चिकित्सा व्यवस्था ठीक की जा रही है. कई निजी अस्पतालों और भवनों का अधिग्रहण किया गया है. उन्होंने कहा कि अधिग्रहण किए अस्पतालों में एक कमरे में ओपीडी चालू रखने के लिए प्रशासन से आग्रह किया गया है ताकि जेएलएन अस्पताल पर मरीजों का भार ना पड़े.

लोगों से घरों में रहने की अपील की

देवनानी ने अपील की है कि आवश्यक काम हो तो ही सरकारी व्यवस्थाओं के अनुसार निकले. उन्होंने कहा कि लोग सड़कों पर व्यर्थ घूम रहे हैं. उन्होंने युवाओं से भी अपील की है कि नियमों का पालन करें. देवनानी ने कहा कि 'कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा' इस आत्मविश्वास के साथ हम एक दूसरे के लिए बनाए गए नियमों का पालन करें.

अजमेर. लॉक डाउन में आमजन की कठिनाइयों को दूर करने के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधि साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं. यह कहना है पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी का. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में देवनानी ने कहा कि यह राष्ट्रीय सर्कस है, इस वक्त प्रशासन की सफलता और असफलता या किसी राजनीतिक चर्चा की तुलना में जहां कमी है उसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. 'जहां कम वहां हम' यह सोच के साथ मैं अभी काम कर रहा हूं.

पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी

पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से व्यवस्थाएं नहीं कर पाया है क्योंकि परिस्थितियां अभी विपरीत है. जनप्रतिनिधि और प्रशासन मिलकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का प्रयास कर रहे हैं. देवनानी ने बताया कि गरीब लोगों के लिए जनता रसोई की व्यवस्था उन्होंने की है, जिसके माध्यम से फूड पैकेट वितरण किए जा रहे हैं. साथ ही प्रशासन की ओर से भी फूड पैकेट का वितरण किया जा रहा है.

पढ़ें- COVID-19: भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 21, शहर में 8वें दिन भी कर्फ्यू जारी

रसद विभाग ने 10 दुकानदारों पर की कार्रवाई

देवनानी ने कहा, कि कालाबाजारी की समस्याएं सामने आ रही थी. इसपर करीब 10 दुकानदारों के खिलाफ रसद विभाग ने कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि लोग घरों से फोन कर शिकायत कर रहे हैं कि खाद्य सामग्री उन तक नहीं पहुंच रही है, इसको लेकर प्रशासन से बात की गई है जिस पर प्रशासन ने कुछ दुकानें खुलवा दी है.

देवनानी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जारी किया अपना नंबर

देवनानी ने बताया, कि विशेष मामलों में यदि कोई बाहर जाना चाहता है तो उसे प्रशासन से स्वीकृति भी दिलवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि जनता को समझना होगा कि परिस्थितियां विपरीत है और वह घर पर ही रहें. अति आवश्यक हो तो जनप्रतिनिधि उनकी मदद के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए मेरे विधानसभा क्षेत्र में मैंने मेरा मोबाइल नंबर भी जारी किया है.

पढ़ें- दौसाः जिला प्रशासन ने लोगों से की अपील, कहा- लॉकडाउन में गरीब लोगों की भी करें परवाह

पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गांव में सफाई नहीं हो रही है. विकास अधिकारी भोजन के पैकेट कैसे वितरण करें, इसको लेकर प्रशासन से बातचीत की गई है. प्रशासन ने उन्हें आश्वस्त किया है कि इन समस्याओं को जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा.

चिकित्सा व्यवस्था को लेकर बोले देवनानी

चिकित्सा व्यवस्था को लेकर देवनानी ने बताया, कि अजमेर में काफी कुछ चिकित्सा व्यवस्था ठीक की जा रही है. कई निजी अस्पतालों और भवनों का अधिग्रहण किया गया है. उन्होंने कहा कि अधिग्रहण किए अस्पतालों में एक कमरे में ओपीडी चालू रखने के लिए प्रशासन से आग्रह किया गया है ताकि जेएलएन अस्पताल पर मरीजों का भार ना पड़े.

लोगों से घरों में रहने की अपील की

देवनानी ने अपील की है कि आवश्यक काम हो तो ही सरकारी व्यवस्थाओं के अनुसार निकले. उन्होंने कहा कि लोग सड़कों पर व्यर्थ घूम रहे हैं. उन्होंने युवाओं से भी अपील की है कि नियमों का पालन करें. देवनानी ने कहा कि 'कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा' इस आत्मविश्वास के साथ हम एक दूसरे के लिए बनाए गए नियमों का पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.