अजमेर. पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने लॉकडाउन के दौरान दिवंगत हो चुके लोगों की अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जित करने की व्यवस्था की है. देवनानी ने एक बस की व्यवस्था की है जिसके माध्यम से दिवंगत लोगों के परिजन हरिद्वार जा सके. यह बस बुधवार को शाम 5 बजे राम प्रसाद घाट से रवाना होगी.
गौरतलब है की लॉकडाउन के दौरान मृत लोगों के अंतिम संस्कार के बाद उनके अस्थि विसर्जन नहीं हो पा रहे थे. इसको लेकर देवनानी ने पहल करते हुए हिंदू धर्म के अनुसार मृत आत्माओं की शांति के लिए उनके अस्थियों का विसर्जन हरिद्वार में करने का इंतजाम किया है. लॉकडाउन के कारण लगभग 2 महीने से मृतकों के परिजन अस्थियों का विसर्जन नहीं कर पा रहे थे.
पढ़ेंः अजमेरः कोरोना से जंग जीत कर लौटा फैजल का परिवार, पहला कोरोना पाजिटिव मरीज था फैजल
लेकिन, जब बस की व्यवस्था हुई तो क्षेत्र के 23 परिवारों ने हरिद्वार जाने के लिए रजिस्ट्रेशन भी करवा दिया. कुल 36 लोगों को बस से भेजने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को हरिद्वार ले जाने और उनके खाने-पीने के सारे इंतजाम भी निशुल्क किए जा रहे हैं. लोगों की देखभाल के लिए पार्षद प्रकाश मेहरा भी साथ में जाएंगे.