अजमेर. टीकाकरण अभियान को लेकर प्रदेश के 9 माह से 15 वर्ष के सभी बच्चों को टीका लगाने की शुरुआत सोमवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में की गयी. प्रदेश में कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे इस को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं.
अजमेर में जिला कलेक्टर ने की अभियान की शुरुआत
जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने सोमवार को टीकाकरण अभियान का जिला स्तरीय शुरुआत किया. इस टीकाकरण अभियान के तहत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीके लगाए जाएंगे. बता दें कि अजमेर में करीब साढे 8 लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.
जिले के पंचशील में स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में टीकाकरण अभियान की जिला स्तरीय शुरुआत सोमवार से होते ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिलेभर में बच्चों को टीके लगाना शुरू कर दिया है. अजमेर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि रूबेला एवं खसरा बीमारी के प्रति बच्चों और अभिभावकों को पूर्व में विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया गया था.
यहीं वजह है कि अभियान को लेकर अभिभावकों में उत्साह भी देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए इंजेक्शन और संबंधित किट पर्याप्त मात्रा में हैं. आंगनबाड़ी आशा सहयोगिनी और स्वयंसेवी संस्थाएं भी टीकाकरण में सहयोग कर रही है. उन्होंने बताया कि यूनिसेफ और WHO के प्रतिनिधियों से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है. जिले में कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे इस को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं.
सीकर जिले में भी जोर-शोर से हुई टीकाकरण अभियान की शुरुआत
वहीं सीकर के रींगस में भी इस अभियान की शुरुआत जोर शोर से की गयी. जिले के रींगस कस्बे के चंद्रवाला बस स्टैंड सड़क मार्ग पर स्थित संस्कृत पाठशाला में सोमवार को चिकित्सा अधिकारियों द्वारा 21 बच्चों के टीका लगाकर मिजल्स रुबेला और खसरा टीकाकरण का शुभारंभ किया.
बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ विनोद गुप्ता ने बताया कि सरकार के इस टीकाकरण अभियान के तहत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को रुबेला और खसरे का टीका लगाया जाएगा. इसको लेकर अभिभावकों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा हैं.
इस टीकाकरण अभियान में 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों के खसरा, रूबेला, मीजल्स आदि गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए जाएंगे. जिले में कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे इस को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं. जिसके लिये पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.