अजमेर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के तहत जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय (Jawaharlal Nehru Hospital) में 36.22 करोड़ की लागत से 21 सौ वर्ग मीटर एरिया में बन रहा मेडिसिन ब्लॉक (Medicine block of jln hospital) का कार्य तेजी से चल रहा है. नवनिर्मित मेडिसिन ब्लॉक के बेसमेंट पार्किंग में स्लैब कार्य प्रगतिरत है और स्लैब की शटरिंग की जा रही है. वहीं ब्लॉक में राफ्ट का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. मेडिसिन ब्लॉक के लिए छह मंजिला इमारत का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है.
इस प्रोजेक्ट्स को जिला कलेक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित और नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
इस प्रकार आकार लेगा नया ब्लॉक
नए ब्लॉक में मरीज एवं उनके साथ आने वाले परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वेटिंग रूम बनाया जाना प्रस्तावित है. यह ब्लॉक पूरी तरह वातानुकूलित होगा. 310 मेडिकल पलंगों का मेडिसन ब्लॉक बनाया जा रहा है. नये भवन में स्मोक डिटेक्टर, स्प्रिंकलर और अग्निशामक यंत्र लगाए जाएंगे. ब्लॉक में ओपीडी सुविधा के साथ आउट डोर मरीजों के लिए वेटिंग रूम का निर्माण किया जाएगा. यहां पर सात जनरल वार्ड होंगे, प्रत्येक वार्ड में 37 पलंग होंगे.
पढ़ें- अजमेर: PM मोदी के प्रतीकात्मक पुतलों के विसर्जन पर बरसी BJP, कहा-कांग्रेस अपनी सारी मर्यादाएं भूली
40 सुपर स्पेशियलिटी आईसीयू ब्लॉक के साथ-साथ सेमीनार हॉल एवं फैकल्टी चैम्बर्स की भी सुविधा होगी. मरीजों को नए ब्लॉक में कॉटेज वार्ड की सुविधांए मिलेंगी. 18 कॉटेज वार्ड का प्रावधान है. नया मेडिसन ब्लॉक बनने के बाद अजमेर सहित आस-पास के जिलों से आने वाले मरीजों को एक ही छत के नीचे उच्च स्तरीय चिकित्सकीय सुविधाएं मिलेंगी.
अंडरग्राउंड पार्किंग सुविधा
मेडिसिन ब्लॉक में उपचार के लिए आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग की सुविधा प्रदान की जा रही है. मरीज एवं उनके परिजन को वाहन पार्क के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा. यहां पर 65 दो पहिया एवं 26 चार पहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे.
नसीराबाद छावनी परिषद में खोदी गई सड़कें बनी हादसों का सबब
अजमेर जिले के नसीराबाद में रक्षा मंत्रालय के अधीन स्थानीय निकाय छावनी परिषद के विभिन्न वार्डों में पाइप लाइन डालने का कार्य जयपुर की फर्म एलइनए कंपनी से करवाया जा रहा है. कंपनी के ठेकेदार ने 3 माह पूर्व कस्बे में पाइप लाइन डालने का कार्य प्रारंभ किया था, जिसके चलते कस्बे के मोची बाजार, जामा मस्जिद क्षेत्र, हवा चक्की मोहल्ला सहित अन्य क्षेत्रों में पाइप लाइन डालने के लिए सड़क को बीच में ही खोद दिया गया है.
कुछ स्थानों पर तो पाइपलाइन डालकर काम बंद कर अधिकांश क्षेत्रों में सड़क खोदकर छोड़ दी गई जिसके चलते कस्बे के मोची बाजार के व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है व आवागमन बाधित हो रहा है. साथ ही क्षतिग्रस्त सड़क हादसों का सबब बनी हुई है.