ETV Bharat / city

20 लाख की उड़द चोरी : दाल भरा ट्रक 11 दिसंबर से था गायब..माल हड़पने की नियत, दो आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी के दाल व्यापारी ने बीकानेर के लिए 20 लाख की उड़द की दाल का ट्रक रवाना किया था. लेकिन रास्ते में ही दाल को गायब कर दिया गया. 13 दिन तक ट्रक गायब रहा. पुलिस ने इस मामले (Ajmer pulse truck theft case ) में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Revealed the theft of 20 lakh pulses
20 लाख की उड़द चोरी
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 6:48 PM IST

केकड़ी (अजमेर). केकड़ी की सिटी पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 20 लाख की कीमत की 320 क्विंटल उड़द हड़पने की नीयत से ट्रक को माल समेत गायब कर दिया था. पुलिस ने 20 लाख की दाल चोरी का खुलासा (Revealed the theft of 20 lakh pulses) कर दिया है.

पुलिस ने ट्रक में भरे उड़द के 640 कट्टे भी बरामद किए है. जानकारी के अनुसार 11 दिसम्बर को कृषि उपज मंड़ी के व्यापारी ओमप्रकाश ने शहर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कर बताया था कि लक्ष्मी ट्रान्सपोर्ट सर्विस केकड़ी के जरिये उड़द के 640 कट्टो से भरा एक ट्रक बीकानेर के सोनावत एग्रो फूडस को भिजवाया था. ट्रक दो दिन तक भी बीकानेर नहीं पहुंचा. इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया गया.

व्यापारी की रिपोर्ट पर एडिशनल एसपी घनश्याम शर्मा के निर्देशन व डीएसपी खींव सिंह के सुपरविजन में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने केकड़ी सहित कई जगहों के टोल नाकों सीसीटीवी फुटेज की जांच की. टीम ने केकड़ी के आस-पास की दर्जनों कृषि उपज मंड़ियों में तलाश कर संदिग्धों से पूछताछ की. पुलिस की स्पेशन टीम ने मुखबिर की सूचना पर नोरत मल जांगिड़ पुत्र पोलुराम जांगिड़ निवासी चैसला काॅलोनी सावर व बनवारी लाल शर्मा पुत्र चांदमल शर्मा निवासी कासीर पुलिस थाना देवली को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

पढ़ें- Fire in Kota Chemical Factory : इंडस्ट्रियल एरिया में आग ने मचाया कोहराम, 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान..KEDL और गेल इंडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पूछताछ पर दोनों ने वारदात करना कबूल किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ट्रेलर व उसमें भरे 640 कट्टे उड़द का माल बरामद किया. आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होने घटना को अंजाम देने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर व केबिन पर रेड़ियम लगाए. घटना के बाद दोनों को हटा दिया जिससे कि कोई पहचान न सके. लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं पाए. सिटी पुलिस थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में गठित पुलिस की स्पेशल टीम में हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल रामराज, शुभकरण, राकेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार शामिल थे.

केकड़ी (अजमेर). केकड़ी की सिटी पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 20 लाख की कीमत की 320 क्विंटल उड़द हड़पने की नीयत से ट्रक को माल समेत गायब कर दिया था. पुलिस ने 20 लाख की दाल चोरी का खुलासा (Revealed the theft of 20 lakh pulses) कर दिया है.

पुलिस ने ट्रक में भरे उड़द के 640 कट्टे भी बरामद किए है. जानकारी के अनुसार 11 दिसम्बर को कृषि उपज मंड़ी के व्यापारी ओमप्रकाश ने शहर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कर बताया था कि लक्ष्मी ट्रान्सपोर्ट सर्विस केकड़ी के जरिये उड़द के 640 कट्टो से भरा एक ट्रक बीकानेर के सोनावत एग्रो फूडस को भिजवाया था. ट्रक दो दिन तक भी बीकानेर नहीं पहुंचा. इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया गया.

व्यापारी की रिपोर्ट पर एडिशनल एसपी घनश्याम शर्मा के निर्देशन व डीएसपी खींव सिंह के सुपरविजन में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने केकड़ी सहित कई जगहों के टोल नाकों सीसीटीवी फुटेज की जांच की. टीम ने केकड़ी के आस-पास की दर्जनों कृषि उपज मंड़ियों में तलाश कर संदिग्धों से पूछताछ की. पुलिस की स्पेशन टीम ने मुखबिर की सूचना पर नोरत मल जांगिड़ पुत्र पोलुराम जांगिड़ निवासी चैसला काॅलोनी सावर व बनवारी लाल शर्मा पुत्र चांदमल शर्मा निवासी कासीर पुलिस थाना देवली को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

पढ़ें- Fire in Kota Chemical Factory : इंडस्ट्रियल एरिया में आग ने मचाया कोहराम, 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान..KEDL और गेल इंडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पूछताछ पर दोनों ने वारदात करना कबूल किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ट्रेलर व उसमें भरे 640 कट्टे उड़द का माल बरामद किया. आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होने घटना को अंजाम देने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर व केबिन पर रेड़ियम लगाए. घटना के बाद दोनों को हटा दिया जिससे कि कोई पहचान न सके. लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं पाए. सिटी पुलिस थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में गठित पुलिस की स्पेशल टीम में हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल रामराज, शुभकरण, राकेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.