अजमेर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय पहुंचकर विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा संबंधित समस्या का समाधान करने की मांग उठाई. परिषद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली को ज्ञापन सौंपा.
वहीं पदाधिकारियों की ओर से ज्ञापन में बताया गया कि चित्रकला भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा 10 व 11 जुलाई को होनी है. लेकिन सूची में विद्यार्थियों के नाम नहीं होने से लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसे में विद्यार्थी को प्रमोट किया उसके बाद उनकी परीक्षा ली जाए. इसी समस्या का समाधान करने को लेकर यह मांग की जा रही है. ऐसे में राजस्थान बोर्ड के अभ्यर्थी अलग-अलग जिलों से अजमेर पहुंचे थे.उनको और समस्याओं का सामना करना ना पड़े इसको लेकर सभी ने डीपी जरूरी से मुलाकात की.
पढ़ें: अजमेर: वैशाली नगर सेक्टर 3 के लोगों को इस साल भी नहीं मिलेगी बरसाती पानी निकासी की समस्या से राहत
वहीं बोर्ड अध्यक्ष ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी मेहुल गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: उदयपुर: कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 830, अब तक 702 मरीज हुए स्वस्थ
अब ऐसे में कई अभ्यर्थी बिना प्रायोगिक परीक्षा का उनका भविष्य संकट में आ चुका है, तो वहीं कोरोना माहमारी के बीच अभ्यर्थियों का भविष्य खतरे में पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को को प्रमोट किया जाए जिससे कि उनका भविष्य सुधर सके.