ETV Bharat / city

टैक्स नहीं भरने वाले गाड़ियों पर शिकंजा, परिवहन विभाग ने 2 दिनों में पकड़ी 200 वाहन - टैक्स नहीं भरने वाले गाड़ियों पर शिकंजा

अजमेर परिवहन विभाग इन-दिनों एक्शन में है. जहां परिवहन विभाग की ओर से 2 दिन में 200 के लगभग वाहनों को पकड़ा गया है. जहां इन वाहनों से पेनल्टी के साथ टैक्स की वसूली की जाएगी. आगामी 31 मार्च तक यह अभियान जारी रहेगा.

टैक्स नहीं भरने वाले गाड़ियों पर शिकंजा, Screws on vehicles that do not pay tax
टैक्स नहीं भरने वाले गाड़ियों पर शिकंजा
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 5:15 PM IST

अजमेर. राज्य सरकार के निर्देश पर मार्च माह में अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त करने के निर्देश के तहत अजमेर परिवहन विभाग ने 2 दिन में 200 के लगभग वाहनों को पकड़ा है. अब इन वाहनों से पेनल्टी के साथ टैक्स की वसूली की जाएगी. आगामी 31 मार्च तक यह अभियान जारी रहेगा.

टैक्स नहीं भरने वाले गाड़ियों पर शिकंजा

अजमेर के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अर्जुन सिंह राठौड़ ने बताया कि वित्तीय वर्ष का अंतिम महा चल रहा है. ऐसे में सरकार ने टैक्स चोरों के खिलाफ कार्रवाई कर वसूली के निर्देश दिए थे. सरकार की ओर से निर्धारित लक्ष्य भी दिया गया है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अजमेर परिवहन विभाग की ओर से अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत खासतौर से जिन भारी वाहनों का टैक्स 15 मार्च तक जमा नहीं हुआ है. उनको पकड़ कर अब पेनल्टी के साथ टैक्स की वसूली की जा रही है. इस अभियान के तहत ही लगभग 200 वाहनों को पकड़कर उनसे टैक्स वसूली की कार्रवाई 2 दिन में अमल में लाई गई है.

पढ़ें- भरतपुर में दंगल का फाइनल हारी पहलवान बबीता फोगाट की ममेरी बहन, हरियाणा में जाकर की खुदकुशी

आगामी दिनों में भी यह अभियान जारी रहेगा. राठौड़ की मानें तो 15 मार्च तक बिना पेनल्टी के शुल्क जमा कराने की अंतिम तारीख थी. हालांकि कई लोगों ने इस स्थिति से पहले ही अपने टैक्स भर दिए, लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं. जिन्होंने अपने वाहनों का टैक्स नहीं भरा है. उन्हें अब किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

अजमेर. राज्य सरकार के निर्देश पर मार्च माह में अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त करने के निर्देश के तहत अजमेर परिवहन विभाग ने 2 दिन में 200 के लगभग वाहनों को पकड़ा है. अब इन वाहनों से पेनल्टी के साथ टैक्स की वसूली की जाएगी. आगामी 31 मार्च तक यह अभियान जारी रहेगा.

टैक्स नहीं भरने वाले गाड़ियों पर शिकंजा

अजमेर के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अर्जुन सिंह राठौड़ ने बताया कि वित्तीय वर्ष का अंतिम महा चल रहा है. ऐसे में सरकार ने टैक्स चोरों के खिलाफ कार्रवाई कर वसूली के निर्देश दिए थे. सरकार की ओर से निर्धारित लक्ष्य भी दिया गया है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अजमेर परिवहन विभाग की ओर से अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत खासतौर से जिन भारी वाहनों का टैक्स 15 मार्च तक जमा नहीं हुआ है. उनको पकड़ कर अब पेनल्टी के साथ टैक्स की वसूली की जा रही है. इस अभियान के तहत ही लगभग 200 वाहनों को पकड़कर उनसे टैक्स वसूली की कार्रवाई 2 दिन में अमल में लाई गई है.

पढ़ें- भरतपुर में दंगल का फाइनल हारी पहलवान बबीता फोगाट की ममेरी बहन, हरियाणा में जाकर की खुदकुशी

आगामी दिनों में भी यह अभियान जारी रहेगा. राठौड़ की मानें तो 15 मार्च तक बिना पेनल्टी के शुल्क जमा कराने की अंतिम तारीख थी. हालांकि कई लोगों ने इस स्थिति से पहले ही अपने टैक्स भर दिए, लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं. जिन्होंने अपने वाहनों का टैक्स नहीं भरा है. उन्हें अब किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.