अजमेर. जन अनुशासन पखवाड़ा और कोविड- 19 गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस तैनात है. बावजूद कई लोग कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
बता दें, पन्नी ग्राम चौक में स्कूटी पर सवार दो युवकों को एएसआई सुनील कुमार ने कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने की वजह से रोका था. दोनों युवकों ने मास्क ठीक से नहीं लगा रखा था. वहीं हेलमेट सिर पर लगाने की बजाय हाथ में ले रखा था.
यह भी पढ़ें: राइस मिल के बॉयलर में गिरने से मजदूर की मौत, पत्नी बोली- सबसे कहा, किसी ने नहीं सुना
इस दौरान दोनों युवक एएसआई सुनील कुमार से उलझ गए. ऐसे में शर्मनाक बात यह है, मौके पर उपस्थित लोग भी दोनों युवकों का पक्ष लेते नजर आए. इस दौरान दोनों युवकों में से एक युवक के हौंसले इतने बुलंद हो गए, उसने खाकी के सम्मान को तांक में रखते हुए एएसआई सुनील कुमार को मुक्का जड़ दिया. हमले में एएसआई सुनील कुमार को चोट लगी है.
यह भी पढ़ें: वीकेंड कर्फ्यू में दबंगई करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई, 1 निलंबित, 3 का तबादला
सीओ नार्थ प्रियंका रघुवंशी ने बताया, यातायात पुलिस में एएसआई सुनील कुमार ने कोतवाली थाने में दो युवकों के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दी है. वीडियो के माध्यम से दोनों युवकों की पहचान की जा रही है. जल्द ही दोनों युवकों को गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया, एएसआई सुनील कुमार कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए पन्नी ग्राम चौक में ड्यूटी दे रहे थे. मारपीट करने वाले दोनों युवक दरगाह क्षेत्र के ही निवासी हैं.