अजमेर. अजमेर दरगाह थाना प्रभारी हेमराज के खिलाफ दरगाह बाजार के व्यापारी शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी को ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों ने दरगाह थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए व्यापारियों को परेशान करने का आरोप लगाया है.
व्यापारियों का कहना कि बेवजह व्यापारीयों को विभिन्न कारणों से परेशान किया जा रहा है. दरगाह बाजार के व्यापारी जितेंद्र मोटवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 दिसंबर को वह अपनी दुकान की ओर जा रहे थे. इसी दौरान दरगाह थाना पुलिस ने उन्हें रोक लिया और उनकी जांच पड़ताल शुरू कर दी. जबकि उन्होंने कहा कि वह शराब का सेवन नहीं करते है.
पढ़ेंः अजमेर: अध्यापिका से पर्स लूट मामला, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
साथ ही उन्होंने पुलिस वालों से कहा कि वह अपनी दुकान की ओर जा रहे है. इसके बाद भी उन्हें बीच सड़क पर रोक कर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया, जो कि न्यायोचित है. इस मामले के बाद दरगाह के सभी व्यापारी नाराज है और सभी ने शनिवार को अजमेर एसपी को ज्ञापन सौंपकर थानाधिकारी पर ठोस कार्रवाई करने की मांग की है. जिससे कि इस तरह की घटनाएं व्यापारी के साथ फिर से घटित ना हो.