ETV Bharat / city

अजमेर: जिला परिषद सदस्य नामांकन का आखिरी दिन, कांग्रेस ने अभी तक जारी नहीं की उम्मीदवारों की सूची

author img

By

Published : Nov 9, 2020, 3:29 PM IST

अजमेर में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन का सोमवार को आखिरी दिन है. जिसके तहत बीजेपी प्रत्याशी सूची के अनुरूप अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस ने अंतिम समय तक अपने उम्मीदवारों की सूची अभी तक जारी नहीं की है.

अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, ajmer news, rajasthan news
जिला परिषद सदस्य नामांकन प्रकृया

अजमेर. शहर में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन का सोमवार को आखिरी दिन है. जिसके तहत बीजेपी के प्रत्याशी अपनी सूची के अनुरूप अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस ने अंतिम समय तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. पंचायत समिति सदस्य के लिए जिले की 11 पंचायत समिति में नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं.

जिला परिषद सदस्य नामांकन प्रकृया

जिला परिषद के लिए अजमेर में जिला कलेक्ट्रेट और अजमेर विकास प्राधिकरण में नामांकन दाखिल हो रहे हैं. साथ ही जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन का कार्य अंतिम दिन है. जिस पर बीजेपी पार्टी ने देर रात जिला परिषद के 32 सदस्यों के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. सूची के अनुसार उम्मीदवार अपने दो समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल कर रहे हैं.

बीजेपी से पूर्व विधायक व पूर्व जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा, पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया, जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष रहे महेंद्र सिंह मझेवला, पूर्व जिला परिषद सदस्य कांग्रेस का दामन छोड़कर आए श्रवण सिंह रावत को पार्टी के सिंबल से नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के अंतिम दिन जहां बीजेपी सक्रिय नजर आ रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस ने अंतिम समय तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है.

साथ ही कांग्रेस को बगावत और विरोध का डर सता रहा है. यहीं, वजह है कि नामांकन दाखिल करने आने वाले दावेदार को यह भी नहीं पता है कि उसे कांग्रेस से टिकट मिलेगा या नहीं. कांग्रेस से निवर्तमान देहात उपाध्यक्ष सौरव बजाड़ ने बताया कि कांग्रेस के प्रभारी व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मिलकर सूची तैयार कर ली है.

पढ़ें: अजमेरः निजी बस के संचालकों ने रोडवेज कंडक्टर के साथ की मारपीट, मामला दर्ज

बजाड़ ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची रिटर्निंग अधिकारी को सीधे जमा करवा दी जाएगी. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कामकाज का फायदा जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों को मिलेगा. साथ ही जिला परिषद में भाजपा के विषय बोर्ड की नाकामी से त्रस्त जनता कांग्रेस पर इस बार अपना विश्वास जताएगी. इधर बीजेपी से जिला प्रमुख के दावेदार पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया ने बताया कि बीजेपी पूरी तरह से एकजुट है और चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त देने को तैयार है.

उन्होंने कहा कि बगावत का डर बीजेपी में नहीं बल्कि कांग्रेस में है, इसीलिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची भी जारी नहीं की है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नोरत गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्री के तौर पर जिले से डॉ. रघु शर्मा ने आमजन के लिए जो कार्य किए हैं, उसका लाभ कांग्रेस को जरूर मिलेगा और जिला परिषद में कांग्रेस अपना बोर्ड बनाएगी. फिलहाल धरातल पर कांग्रेस का संगठन ढांचा नजर नहीं आ रहा है. संगठन के बिना ही कांग्रेस चुनावी मैदान में उतर चुकी है. इधर बीजेपी संगठन काफी सक्रिय नजर आ रहा है.

अजमेर. शहर में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन का सोमवार को आखिरी दिन है. जिसके तहत बीजेपी के प्रत्याशी अपनी सूची के अनुरूप अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस ने अंतिम समय तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. पंचायत समिति सदस्य के लिए जिले की 11 पंचायत समिति में नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं.

जिला परिषद सदस्य नामांकन प्रकृया

जिला परिषद के लिए अजमेर में जिला कलेक्ट्रेट और अजमेर विकास प्राधिकरण में नामांकन दाखिल हो रहे हैं. साथ ही जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन का कार्य अंतिम दिन है. जिस पर बीजेपी पार्टी ने देर रात जिला परिषद के 32 सदस्यों के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. सूची के अनुसार उम्मीदवार अपने दो समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल कर रहे हैं.

बीजेपी से पूर्व विधायक व पूर्व जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा, पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया, जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष रहे महेंद्र सिंह मझेवला, पूर्व जिला परिषद सदस्य कांग्रेस का दामन छोड़कर आए श्रवण सिंह रावत को पार्टी के सिंबल से नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के अंतिम दिन जहां बीजेपी सक्रिय नजर आ रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस ने अंतिम समय तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है.

साथ ही कांग्रेस को बगावत और विरोध का डर सता रहा है. यहीं, वजह है कि नामांकन दाखिल करने आने वाले दावेदार को यह भी नहीं पता है कि उसे कांग्रेस से टिकट मिलेगा या नहीं. कांग्रेस से निवर्तमान देहात उपाध्यक्ष सौरव बजाड़ ने बताया कि कांग्रेस के प्रभारी व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मिलकर सूची तैयार कर ली है.

पढ़ें: अजमेरः निजी बस के संचालकों ने रोडवेज कंडक्टर के साथ की मारपीट, मामला दर्ज

बजाड़ ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची रिटर्निंग अधिकारी को सीधे जमा करवा दी जाएगी. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कामकाज का फायदा जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों को मिलेगा. साथ ही जिला परिषद में भाजपा के विषय बोर्ड की नाकामी से त्रस्त जनता कांग्रेस पर इस बार अपना विश्वास जताएगी. इधर बीजेपी से जिला प्रमुख के दावेदार पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया ने बताया कि बीजेपी पूरी तरह से एकजुट है और चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त देने को तैयार है.

उन्होंने कहा कि बगावत का डर बीजेपी में नहीं बल्कि कांग्रेस में है, इसीलिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची भी जारी नहीं की है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नोरत गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्री के तौर पर जिले से डॉ. रघु शर्मा ने आमजन के लिए जो कार्य किए हैं, उसका लाभ कांग्रेस को जरूर मिलेगा और जिला परिषद में कांग्रेस अपना बोर्ड बनाएगी. फिलहाल धरातल पर कांग्रेस का संगठन ढांचा नजर नहीं आ रहा है. संगठन के बिना ही कांग्रेस चुनावी मैदान में उतर चुकी है. इधर बीजेपी संगठन काफी सक्रिय नजर आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.