अजमेर. शहर में चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है. चोर सूने मकानों को ही नहीं अब तो मकान मालिक के रहते हुए चोरी कर ले रहें है. शहर के आदर्श नगर थाने क्षेत्र में अलमारी की डुप्लीकेट चाबी बनाने आए चोरों ने लगभग 10 से 12 तोला सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर लिया. वहीं आदर्श नगर थाना पुलिस ने मामले को दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
चाभी बनान के बाद किया हाथ साफ
बता दें कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण कर लिया है. फिलहाल चोरों का अब तक सुराग नहीं लग पाया है. आदर्श नगर क्षेत्र में रहने वाले अजय देव सिंह शक्तावत के मकान में यह चोरी हुई है. 8 जनवरी को उनके घर के सामने से दो डुप्लीकेट चाबी बनाने वाले गुजर रहे थे, तो उनकी भाभी ने उन्हें आवाज देकर बुलाया और अलमारी की डुप्लीकेट चाबी बनाने को कहा. इस पर दोनों व्यक्ति चाबी बनाने में जुट गए.
ये पढे़ंः CIU टीम की बड़ी कार्रवाई, 9 क्विंटल गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
हेमलता ने बताया कि एक चाबी बनाने के बाद दोनों ने अलमारी के निचले हिस्से की चाबी भी बनवाने को कहा. दोनों को नीचे की सेफ की चाबी बनाने से उन्होंने इनकार कर दिया था. इस दौरान दोनों को एक दो बॉक्स का ताला तोड़ने के लिए भी कहा. दोनों ने कामकाज के बाद मजदूरी लेकर चले गए. जिसके बाद उन्होंने हाल में एक समारोह में जाने के लिए अलमारी खोली तो, उसमें से सोने चांदी के आभूषण उन्हें गायब मिले तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
पीड़ित परिवार के अनुसार लगभग तीन से चार लाख की चोरी बताई जा रही है. जहां चुराए गए आभूषणों में सोने और चांदी के आभूषण शामिल हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है. पुलिस चाबी बनाने आए दो युवकों की भी पुलिस तलाश कर रही है.