ETV Bharat / city

अजमेर में चोरों के हौसले बुलंद, मकान से नकदी व ज्वेलरी सहित डेढ़ लाख की चोरी - अजमेर में मकान में चोरी

अजमेर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में चोरों ने एक मकान से नकदी और ज्वेलरी चोरी कर ली है. रविवार को भी अजमेर में दो चोरी की वारदातें हुई थी.

Ajmer crime news, अजमेर में में चोरी
अजमेर में मकान में चोरी
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 12:03 PM IST

अजमेर. शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों पर पुलिस अंकुश लगा पाने में नाकाम साबित होती हुई नजर आ रही है. जिसमें साइबर क्राइम और चोरी जैसी वारदातें बढ़ रही हैं. क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में सूने मकान से चोरों ने नकदी और ज्वेलरी समेत एक से डेढ़ लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया.

मकान में चोरी

कोरोना संक्रमण के बाद बेरोजगारी का ग्राफ बढ़ा है और लगातार आपराधिक घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में पंचशील स्थित एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया. घर मालिक निशांत अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मकान में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. सभी परिवार के लोग जयपुर निजी काम से बाहर गए हुए थे. इसी बीच चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और नकदी और ज्वेलरी समेत एक से डेढ़ लाख रुपए चोरी कर फरार हो गए.

अग्रवाल ने बताया कि घर की लगातार चोर रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इससे पहले भी निशांत अग्रवाल के घर पर एक साल पहले चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. उसके बाद एक बार फिर चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़ें. जमेर: कर्मचारी महासंघ ने दिखाई राज्य सरकार को आंख, मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

मामले की सूचना क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. निशांत अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार पुलिस के दावे खोखले साबित होते हुए नजर आ रहे हैं और ना ही पूरी तरह से इलाके में गश्त हो पा रही है.

जिसके चलते लगातार चोरों ने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. पहले ही आम व्यक्ति ही परेशान हो रहा है. जिस तरह से व्यापार बंद पड़े हैं, जिसके बाद इस तरह की चोरी की घटनाएं आम इंसान पर मानसिक रूप से लगातार दबाव डाल रही है.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा: लड़की को छेड़ना युवक को पड़ा भारी, अर्धनग्न कर गांव में घुमाया

रामगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने एक गोदाम का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिसमें चोरों ने दुकान से लगभग 3 लाख का माल चोरी कर लिया है. वहीं. दूसरी वारदात शहर के क्लॉक टॉवर थाना क्षेत्र में हुई. जिसमें मलुसर रोड पर रहने घर के बाहर बनी दो दुकानों के ताले तोड़कर चोर सामान ले गए. जिसमें चोर 90 हजार की नकदी सहित 80 हजार का माल चुरा कर ले गए थे.

अजमेर. शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों पर पुलिस अंकुश लगा पाने में नाकाम साबित होती हुई नजर आ रही है. जिसमें साइबर क्राइम और चोरी जैसी वारदातें बढ़ रही हैं. क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में सूने मकान से चोरों ने नकदी और ज्वेलरी समेत एक से डेढ़ लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया.

मकान में चोरी

कोरोना संक्रमण के बाद बेरोजगारी का ग्राफ बढ़ा है और लगातार आपराधिक घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में पंचशील स्थित एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया. घर मालिक निशांत अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मकान में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. सभी परिवार के लोग जयपुर निजी काम से बाहर गए हुए थे. इसी बीच चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और नकदी और ज्वेलरी समेत एक से डेढ़ लाख रुपए चोरी कर फरार हो गए.

अग्रवाल ने बताया कि घर की लगातार चोर रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इससे पहले भी निशांत अग्रवाल के घर पर एक साल पहले चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. उसके बाद एक बार फिर चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़ें. जमेर: कर्मचारी महासंघ ने दिखाई राज्य सरकार को आंख, मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

मामले की सूचना क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. निशांत अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार पुलिस के दावे खोखले साबित होते हुए नजर आ रहे हैं और ना ही पूरी तरह से इलाके में गश्त हो पा रही है.

जिसके चलते लगातार चोरों ने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. पहले ही आम व्यक्ति ही परेशान हो रहा है. जिस तरह से व्यापार बंद पड़े हैं, जिसके बाद इस तरह की चोरी की घटनाएं आम इंसान पर मानसिक रूप से लगातार दबाव डाल रही है.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा: लड़की को छेड़ना युवक को पड़ा भारी, अर्धनग्न कर गांव में घुमाया

रामगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने एक गोदाम का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिसमें चोरों ने दुकान से लगभग 3 लाख का माल चोरी कर लिया है. वहीं. दूसरी वारदात शहर के क्लॉक टॉवर थाना क्षेत्र में हुई. जिसमें मलुसर रोड पर रहने घर के बाहर बनी दो दुकानों के ताले तोड़कर चोर सामान ले गए. जिसमें चोर 90 हजार की नकदी सहित 80 हजार का माल चुरा कर ले गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.