अजमेर. शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बार चोरों ने पीएचईडी ठेकेदार के गोदाम को निशाना बनाया है. गोदाम का ताला तोड़कर चोर वहां से 3 लाख रुपए का सामान लेकर मौके से फरार हो गए. पीड़ित ठेकेदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ क्रिश्चियन गंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
वैशाली नगर स्थित हनुमान नगर में चोरों ने पीएचइडी ठेकेदार के गोदाम को निशाना बनाया. ठेकेदार सेही राम चौधरी सरकारी ठेके लेता है. ठेके के कार्यों में काम आने वाले उपकरण और सामग्री अपने गोदाम पर रखता था. पिछले 3 दिन से वह अपने गांव गया हुआ था. वापस लौटने पर उसने जब गोदाम में जाकर देखा, तब उसे वारदात का पता चला. ठेकेदार सेहीराम चौधरी ने बताया कि गोदाम में फरमे, प्लेटें, जॉइंट, वॉल, टेल पीस, कटर मशीने थी.
पढे़ं- आदेश के बावजूद नियुक्ति नहीं देने पर डीजीपी सहित अन्य को अवमानना नोटिस
चौधरी ने बताया कि चोरी किए गए सामान की कीमत 3 लाख रुपए है. उन्होंने बताया कि क्रिश्चियन गंज थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने मौका मुआयना कर लिया है. बता दें कि चोरों ने सुने गोदाम का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को आराम से अंजाम दिया. चोर अपने साथ सामग्री ले जाने के लिए वाहन भी लेकर आए थे. आसपास के लोगों ने ठेकेदार के लोग होने के भ्रम में कोई पड़ताल नहीं की. जिससे चोर वारदात कर आसानी से निकल गए. इधर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.