अजमेर. देशभर में कोरोना वायरस की महामारी के चलते लॉकडाउन है. ऐसे में गुरुवार देर रात अजमेर में चोरी की वारदात सामने आई. अजमेर जिला मुख्यालय से कुछ कदमों की दूरी पर शराब के ठेके पर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. जहां से शराब की करीब 65 पेटियां चोरी होने की खबर सामने आई हैं.
बता दें कि लॉकडाउन के चलते हर जगह पुलिस नाकाबंदी कर रही है. उसके बावजूद शराब की दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है. शराब की दुकान के संचालक राजेंद्र शर्मा की शिकायत पर सिविल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. दुकान संचालक राजेंद्र शर्मा के मुताबिक जब दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी दुकान को चेक करने पहुंचे तो वहां के ताले टूटे हुए थे. जब उन्होंने अंदर देखा तो शराब की 65-70 पेटियां नदारद मिली. इनकी कीमत करीब एक लाख रुपये है. वहीं, राजेंद्र शर्मा का ये भी कहना है कि शराब की पेटियां चारपहिया वाहन में ही चोरी करके ले जाई गई है.
पढ़ें: कोरोना से जंग में राजस्थान की क्या है तैयारी, देखें रिपोर्ट
वहीं, पुलिस दुकान के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है, जिससे पता लगाया जा सके कि चोरी के वक्त कितने लोग मौके पर मौजूद थे और किस वाहन में चोरी कर शराब की पेटियां ले जाई गई हैं.
सभी को हैरान कर रही चोरी की ये वारदात
लॉकडॉउन के दौरान चोरी की ये पहली वारदात सामने आई है. जिस शराब की दुकान में चोरी हुई है, वो वीआईपी रोड पर स्थित है. उसी रोड पर जिला कलेक्टर और अजमेर रेंज के आईजी का भी निवास स्थान है. उसके बावजूद चोरी की वारदात होना सभी को अचंभे में डाल रहा है.