अजमेर. शहर में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. शहर के रामगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने सूने मकान को अपना निशाना बनाया है. वहीं, मकान से घरेलू सामान सहित लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ किया है. मकान मालिक अलका ने बताया कि वह बुधवार रात को अपने घर पर सोने के लिए नहीं आई थी. घर पर कोई भी नहीं था, जिस कारण से वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां ही रुक गई. वहीं जब सुबह पड़ोसी का फोन आया और उसने बताया कि घर के ताले टूटे हुए हैं तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
अलका ने घर पर आकर देखा तो घर में रखा सारा सामान बिखरा हुआ था. एलईडी टीवी सहित घरेलू गैस सिलेंडर भी चोर चुराकर ले गए. घर में से नकदी और जेवरात भी गायब थे. चोरी करीब तीन लाख की बताई जा रही है. फिलहाल, अलका ने चोरी की सूचना रामगढ़ थाने पर दी है, जिस पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़: गहरी नींद में सोते रहे लोग, 6 से अधिक मकानों से नगदी और लाखों के जेवर लेकर नौ दो ग्यारह हुए चोर
वहीं, दूसरी वारदात कंचन नगर दौराई में चोरों ने अंजाम दी है. बुधवार रात चोरों ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी के मकान पर धावा बोलते हुए मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने पुलिसकर्मी कव्येन्द्र कच्छावा के मकान पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. जब पुलिसकर्मी के मकान पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने में नहीं कतरा रहे हैं तो आमजन के घरों पर चोरी की वारदातों पर पुलिस कैसे अंकुश लगा पाएगी. वहीं चोरी लगभग 1 लाख की बताई जा रही है, जिसमें 50 हजार की नकदी सहित 50 हजार के सोने-चांदी के आभूषण शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: अजमेर : पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर स्थित 2 शोरूम में करीब 15 लाख की चोरी
तीसरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र हाथी भाटा गली नंबर एक राजेंद्र पुरा का है. जहां चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित महेश चंद्र ने बताया कि उनका दूसरा मकान पार्श्वनाथ कॉलोनी में है. जहां घर के लोग पार्श्वनाथ कॉलोनी में ही रुकते हैं. अब ऐसे में हाथी भाटा में स्थित मकान सूना रहता है. ऐसे में चोरों ने चोरी की वारदात को यहां पर अंजाम दिया है.
महेश चंद्र ने बताया कि घर में रखा सामान तसल्ली से चोरी किया गया है, जिसमें सोने के गहने, चांदी के कड़े और 15 हजार नकद सहित लगभग 60 से 70 हजार की चोरी बताई जा रही है. वहीं महेश चंद्र ने चोरी का मुकदमा कोतवाली थाना क्षेत्र में दर्ज करवा दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.