ETV Bharat / city

अजमेर में लाखों की चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - Theft Case in Ajmer

अजमेर की बिजयनगर पुलिस ने 22 आप्रैल को हुए चोरी की वारदात (Theft Case in Ajmer) का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के जेवरात भी बरामद किए हैं.

accused who stole things worth 5 lakh arrested
पुलिस ने किया 5 लाख की चोरी का खुलासा
author img

By

Published : May 5, 2022, 12:14 PM IST

बिजयनगर (अजमेर). जिले की बिजयनगर पुलिस ने गुरुवार को लाखों रुपए की चोरी की वारदात (Theft Case in Ajmer) का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के पास से चोरी के सामान भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

थानाधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि 23 अप्रैल को लाली देवी निवासी जयसिंह पुरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया था कि 22 अप्रैल को वह किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी. उन्होंने बताया कि चोर ने मौके का फायदा उठाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने घर से करीब 5 लाख रुपए के चोरी की वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि आरोपी ने उसके और उसकी पुत्री के 5 लाख रुपए के सोना-चांदी के जेवरात और करीब 20 हजार रुपए से अधिक की चोरी कर ली.

पढ़ें: Alwar Theft Case: रक्षा मंत्रालय में कार्यरत कर्मचारी के सूने मकान में किया हाथ साफ, जाते-जाते घर के बाहर खड़ी स्कूटी भी ले गए चोर

दिनेश चौधरी ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच में पता चला कि आरोपी जयसिंहपुरा के निकट के गांव का है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पोलूराम कुल्हार निवासी जयसिंहपुरा को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी के कब्जे से चोरी के जेवरात भी बरामद कर लिए. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें चोरी के और भी कई मामलों के खुलासा होने की संभावना है.

बिजयनगर (अजमेर). जिले की बिजयनगर पुलिस ने गुरुवार को लाखों रुपए की चोरी की वारदात (Theft Case in Ajmer) का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के पास से चोरी के सामान भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

थानाधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि 23 अप्रैल को लाली देवी निवासी जयसिंह पुरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया था कि 22 अप्रैल को वह किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी. उन्होंने बताया कि चोर ने मौके का फायदा उठाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने घर से करीब 5 लाख रुपए के चोरी की वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि आरोपी ने उसके और उसकी पुत्री के 5 लाख रुपए के सोना-चांदी के जेवरात और करीब 20 हजार रुपए से अधिक की चोरी कर ली.

पढ़ें: Alwar Theft Case: रक्षा मंत्रालय में कार्यरत कर्मचारी के सूने मकान में किया हाथ साफ, जाते-जाते घर के बाहर खड़ी स्कूटी भी ले गए चोर

दिनेश चौधरी ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच में पता चला कि आरोपी जयसिंहपुरा के निकट के गांव का है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पोलूराम कुल्हार निवासी जयसिंहपुरा को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी के कब्जे से चोरी के जेवरात भी बरामद कर लिए. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें चोरी के और भी कई मामलों के खुलासा होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.