ETV Bharat / city

अजमेर: दुकान का सेंटर लॉक नहीं टूटने से चोरों के मंसूबों पर फिरा पानी, वारदात CCTV में कैद

अजमेर लोहागल क्षेत्र में चोरों ने एक मोबाइल की दुकान को निशाना बनाने का प्रयास किया. दुकान पर लगे शटर का एक लॉक चोरों ने तोड़ दिया, लेकिन दूसरा लॉक चोर नहीं तोड़ पाया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

Ajmer news, Theft attempted, mobile shop
दुकान का सेंटर लॉक नहीं टूटने से चोरों के मंसूबों पर फिरा पानी
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 3:17 PM IST

अजमेर. जिले में चोरों के हौसले बुलंद है. खासकर इन दिनों शहर में चोरी की वारदातें बढ़ गई है. बुधवार देर रात लोहागल क्षेत्र में चोरों ने एक मोबाइल की दुकान को निशाना बनाने का प्रयास किया. दुकान पर लगे शटर का एक लॉक चोरों ने तोड़ दिया, लेकिन दूसरा लॉक चोर नहीं तोड़ पाया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. अजमेर क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में स्थित लोहागल एरिया में मंगलवार रात को चोरों ने इलाके में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल की दुकान निशाना बनाया है, लेकिन चोरों के मंसूबे पूरे नहीं हो पाए हैं.

दुकान का सेंटर लॉक नहीं टूटने से चोरों के मंसूबों पर फिरा पानी

देर रात दो युवक दुकान पर पहुंचे, जहां उन्होंने दुकान पर लगे शटर का एक लॉक तोड़ दिया, लेकिन सेंटर लॉक शटर का वो नहीं तोड़ पाए. इस कारण दुकान में चोरी की वारदात होने से बच गई. यह पूरी वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. दुकानदार दिनेश चौहान ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो युवक नजर आ रहे हैं. चौहान ने बताया कि दुकान के शटर का सेंटर लॉक नहीं टूटने से चोर वारदात नहीं कर पाए है.

यह भी पढ़ें- अजमेरः नसीराबाद में 3 दिन से लापता युवक का कुएं में तैरता मिला शव

उन्होंने बताया कि क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी है. पुलिस ने मौके पर आकर मौका मुआयना किया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी उन्हें दिए गए हैं. सीसीटीवी फुटेज में एक युवक मुंह पर नकाब लगाए हुए हैं. वहीं दूसरे युवक का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है. इधर दुकानदार की शिकायत पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज में आए दो युवकों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है.

अजमेर. जिले में चोरों के हौसले बुलंद है. खासकर इन दिनों शहर में चोरी की वारदातें बढ़ गई है. बुधवार देर रात लोहागल क्षेत्र में चोरों ने एक मोबाइल की दुकान को निशाना बनाने का प्रयास किया. दुकान पर लगे शटर का एक लॉक चोरों ने तोड़ दिया, लेकिन दूसरा लॉक चोर नहीं तोड़ पाया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. अजमेर क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में स्थित लोहागल एरिया में मंगलवार रात को चोरों ने इलाके में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल की दुकान निशाना बनाया है, लेकिन चोरों के मंसूबे पूरे नहीं हो पाए हैं.

दुकान का सेंटर लॉक नहीं टूटने से चोरों के मंसूबों पर फिरा पानी

देर रात दो युवक दुकान पर पहुंचे, जहां उन्होंने दुकान पर लगे शटर का एक लॉक तोड़ दिया, लेकिन सेंटर लॉक शटर का वो नहीं तोड़ पाए. इस कारण दुकान में चोरी की वारदात होने से बच गई. यह पूरी वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. दुकानदार दिनेश चौहान ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो युवक नजर आ रहे हैं. चौहान ने बताया कि दुकान के शटर का सेंटर लॉक नहीं टूटने से चोर वारदात नहीं कर पाए है.

यह भी पढ़ें- अजमेरः नसीराबाद में 3 दिन से लापता युवक का कुएं में तैरता मिला शव

उन्होंने बताया कि क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी है. पुलिस ने मौके पर आकर मौका मुआयना किया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी उन्हें दिए गए हैं. सीसीटीवी फुटेज में एक युवक मुंह पर नकाब लगाए हुए हैं. वहीं दूसरे युवक का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है. इधर दुकानदार की शिकायत पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज में आए दो युवकों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.