अजमेर. शहर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र के अर्जुन लाल सेठी नगर में रहने वाले कृष्ण गोपाल वैष्णव के मकान पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. जहां रामदेवरा भगवान का आशीर्वाद लेने गए परिवार के सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया और ढाई लाख की नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात को मिलाकर लगभग 10 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित ने इस मामले को लेकर आदर्श नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मौका मुआयना कर तफ्तीश शुरू कर दिया है.
आदर्श नगर थाने के एएसआई बाबूलाल विश्नोई बताया कि पीड़ित ने शिकायत दी थी, कि वह 12 अगस्त को रामदेवरा तनोट माता के दर्शन के लिए गया हुआ था. साथ ही घर की जिम्मेदारी नजदीकी गोपाल सिंह को सौप कर गया था. जब रात को गोपाल सिंह घर में सोने के लिए पहुंचा तो उसे चोरी की घटना की जानकारी मिली. जब गोपाल सिंह घर पहुंचा तब तक चोर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे.
ये पढ़ें: फर्जी IAS बनकर ठगी करने का मामला आया सामने, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
बता दें, कि पीड़ित के अनुसार घर में 2 से ढाई लाख की नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात थे. साथ ही रिटायरमेंट के उपहार और मेडल भी रखे थे, जिन्हें चोर लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास मैं लगे हुए सीसीटीवी साधनों से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ये पढ़ें: अजमेर: अवैध होर्डिंग्स और बैनर्स पर नगर निगम अब कसेगा शिकंजा, तैयारियां शुरु
वहीं, पीड़ित कृष्ण गोपाल ने बताया कि 2 से ढाई लाख रुपए की नगदी सहित 142 ग्राम सोने के आभूषण और डेढ़ किलो चांदी घर में रखी थी, जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. आदर्श नगर थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है.
गौरतलब है कि अजमेर और आस पास के इलाकों में आए दिन चोरी की वारदात होती रहती है. जिसके बाद अजमेर पुलिस प्रशासन के कार्य प्रणाली पर सावालियां निशान लग रहें है. वहीं, आमजन इन आपराधिक वारदातों से परेशान है.