अजमेर. शहर में गुरूवार को बदमाशों ने दो महिलाओं के साथ दिनदहाड़े लूट और ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. पहले मामले में बदमाशों ने सुभाष नगर सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने गई वृद्धा को नए कपड़े दिलाने का झांसा देकर उसके हाथ की सोने की चूड़ियां ठग लीं. वहीं, दूसरे मामले में बाइक सवार बदमाश आंगनबाड़ी नंदघर की कार्यकर्ता के हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गए. दोनों ही पीड़ितों ने मामले की रिपोर्ट संबंधित थाने में दर्ज करवाई है.
पहला मामला
अजमेर सुभाष नगर सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने गई वृद्धा को नए कपड़े दिलाने का झांसा देकर बदमाश उसके हाथ से सोने की चूड़ियां लुटकर ले गए. पीड़िता खेड़ा निवासी हाजरा बेगम है. पीड़िता ने बताया कि रामगंज फकीरा सुभाष नगर सब्जी मंडी से सब्जी खरीद कर लौट रही थी. जहां सब्जी मंडी गेट पर उसे दो युवक मिलें, जिन्होंने उसे बातों में फंसाकर नए कपड़े का लालच देकर मंडी के बाहर ले गए. जहां उसे बातों में उलझाकर हाथों से करीब ढाई तोला वजनी सोने के दो कड़े उतरवा लिए. जब पीड़ित महिला को ठगी का आभास हुआ तो वह घर पहुंची और अपने बेटे को उसकी जानकारी दी. जहां रामगंज थाना पुलिस ने पीड़िता के पुत्र की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
ये पढ़ें: मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह मुस्तैदः डॉ. रघु शर्मा
सीसीटीवी कैमरे में नजर आया ठग
वारदात के बाद रामगंज थाना पुलिस को मंडी के गेट पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालने पर हाजरा बेगम, एक युवती और युवक के साथ जाते हुए नजर आयी. वहीं, हाजरा का कहना है कि युवती उसके साथ थी, लेकिन युवक उसको मंडी में मिला. पीड़िता के मुताबिक आरोपियों की उम्र लगभग 24 से 30 वर्ष के बीच की है.
दूसरा मामला
आंगनबाड़ी नंदघर की एक महिला कार्यकर्ता के हाथ से बाइक सवार तीन बदमाश पर्स छीनकर फरार हो गए. महिला स्कूटी चलाकर जा रही थी, तभी आरोपा बाइक पर सवार होकर पीछे से आए और महिला को धक्का मारकर स्कूटी से गिरा दिया और पर्स छीनकर फरार हो गए. वहीं, पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि एमडीएस यूनिवर्सिटी के पास रहने वाली इंद्रा कुमाव नाचन बावड़ी स्थित आंगनबाड़ी नंदघर में तैनात है. वह अपनी बेटी के साथ स्कूटी से घर लौट रही थी. तब वर्कशॉप के सामने बाइक पर पीछे से आए तीन युवकों ने उस को धक्का देकर गिरा दिया और उसके हाथ से पर्स छीन कर भाग गए. वहीं, पर्स में 10 हजार की नगदी, कैमरा नंद घर की चाबी और आंगनबाड़ी पर आने वाली महिलाओं का आधार कार्ड सहित कई दस्तावेज मौजूद थे.