अजमेर. केंद्र में भाजपा की नीति के खिलाफ कांग्रेस की आक्रोश रैली मंगलवार को जयपुर में होगी. राहुल गांधी प्रदेश के युवाओं को रैली के माध्यम से संबोधित करेंगे. अजमेर से हजारों यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ता मंगलवार को जयपुर के लिए रवाना हुए हैं.
अजमेर में कांग्रेस, यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बसों और अपने निजी वाहनों से कांग्रेस की युवा आक्रोश रैली के लिए जयपुर रवाना हो गए. नगर निगम के पूर्व सचेतक नोरत गुर्जर ने बताया कि केंद्र में बीजेपी सरकार आमजन के मुद्दे मसलन महंगाई बेरोजगारी से देश की जनता का ध्यान भटका रही है. गुर्जर ने कहा कि देश की आर्थिक व्यवस्था कमजोर हो गई है. उद्योग धंधे चौपट हो गए हैं और बेरोजगारी चरम पर है, जिससे युवाओं में आक्रोश है.
पढ़ेंः नसीराबाद दूरसंचार कार्यालय में 13 कर्मचारी ले रहे स्वैच्छिक सेनानिवृति
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सुनने के लिए युवाओं में उत्साह है और अजमेर जिले से 1 हजार से ज्यादा युवा जयपुर में आयोजित युवा आक्रोष रैली में जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री सचिन पायलट और युवा मामलात मंत्री और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चांदना के आह्वान पर प्रदेश भर से युवा रैली में जुटेंगे.
यूथ कांग्रेस के सचिव सर्वेश पारीक ने बताया कि देश में युवा बेरोजगारी से परेशान हैं और इसी वजह से उनमें आक्रोश है. कांग्रेस ने भी रैली का नाम युवा आक्रोश रैली रखा है. बता दें कि जयपुर में रामनिवास बाग के अल्बर्ट हॉल के सामने युवा आक्रोश रैली को कांग्रेस नेता राहुल गांधी संबोधित करेंगे.