अजमेर. जिले में हर साल मनाया जाने वाला फाग महोत्सव इस साल भी धूमधाम से मनाया गया. 8वें फाग महोत्सव का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय जागृति मंच और फूल मंडी माली समाज के तत्वाधान में धोला भाटा में निजी समारोह स्थल पर किया गया.
कार्यक्रम में भजन मंडली ने खाटू श्याम की मनमोहक दरबार झांकियां सजाई. श्याम के भजनों पर महिलाएं और पुरुष झूमते हुए नजर आए. फाग महोत्सव में 11 हजार किलो के फूलों की होली खेली गई, जिसमें गेंदा और गुलाब के फूलों की बारिश भक्तों पर होती हुई नजर आ रही थी. जैसलमेर माली समाज का होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में समाज के लोगों के साथ पुरुष और महिलाएं भी शामिल हुई. जिनकी अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई थी.
पढ़ें. नगर निगम चुनाव पर कोरोना का डर, कांग्रेस नेताओं की मांग- स्थगित करवाए जाएं निगम के चुनाव
माली समाज के जिला अध्यक्ष पूनमचंद मारोठिया के भाई माखन लाल मारोठिया ने बताया कि, हर साल की तरह इस साल भी फाग महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया जा रहा है. समारोह में माली समाज के उन लोगों को सम्मानित भी किया गया, जिन्होंने अपने कार्य क्षेत्र में अच्छे कार्यों को किया है. वहीं उन्होंने बताया कि, इस तरह के कार्यक्रमों से आपसी जुड़ाव बना रहता है. सभी ने श्याम बाबा के भजनों का आनंद उठाते हुए फाग महोत्सव का आनंद लिया.
11 हजार किलो फूलों से खेली होली
फाग महोत्सव में 11 हजार किलो के अलग-अलग फूलों को शामिल कर होली खेली गई. महोत्सव में शाम की मनमोहक झांकी के साथ ही अंत में आरती कर फाग महोत्सव का समापन किया गया और सभी को प्रसाद का वितरण भी किया गया.