ETV Bharat / city

चूरू: जिससे मांगी पनाह उसी ने किया बालिका की अस्मत का सौदा

नाबालिग बालिका ने जिससे पनाह मांगी उसी ने उसकी अस्मत का सौदा कर दिया. अजमेर जिले में महाराष्ट्र की एक नाबालिग बालिका की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है.

चूरू: जिससे मांगी पनाह उसी ने किया नाबालिग बालिका की अस्मत का सौदा
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 3:02 PM IST

चूरू. नाबालिग बालिका ने जिससे पनाह मांगी उसी ने उसकी अस्मत का सौदा कर दिया. अजमेर जिले में नाबालिग बालिका की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है. यह मामला महाराष्ट्र की एक नाबालिग बालिका का है.

पढ़ें - आजादी 'काले पानी' से : देखें जमीनी हकीकत...पंजाब के लुधियाना से आ रहे 'जहरीले पानी' की...
जानकारी के अनुसार महराष्ट्र की नाबालिग बालिका के माता-पिता नहीं हैं. नाबालिग बालिका ने बताया कि उसकी एक बड़ी बहन थी, दोनों बहन दूसरों की घरों में साफ-सफाई कर अपना गुजारा करती थी. लेकिन कुछ महीने पहले एक सड़क हादसे में बड़ी बहन की मौत हो गई, जिसके बाद बालिका के सामने खाने की भी समस्या आ गई. बालिका ने बताया कि महाराष्ट्र में जिनके घर में दोनों बहनें पहले काम करती थी उसी मुंह बोले चाचा से उसने पनाह मांगी. आरोपी ने एक दिन बालिका को अजमेर घुमाने के बहाने शहर लाया और एक 50 वर्षीय व्यक्ति को बालिका को सौंप दिया और बोला कि तुम यहां रुको मैं थोड़ी देर में आता हूं. बालिका ने बताया आरोपी वहां से जाने के बाद फिर वहां नही आया. अजमेर में बालिका के साथ 50 वर्षीय व्यक्ति ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाए.

चूरू: जिससे मांगी पनाह उसी ने किया नाबालिग बालिका की अस्मत का सौदा

पढ़ें - अस्पताल दर अस्पताल भटका घायल, कहीं डॉक्टर नहीं मिला तो कहीं एंबुलेंस देरी से पहुंची...आखिर सिस्टम से हारी जिंदगी
बालिका मौका पाकर एक दिन अजमेर से भाग कर बस से रतनगढ़ पहुंची. बालिका को अकेले देखकर किसी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद रतनगढ़ पुलिस ने बालिका को चूरू बाल कल्याण समिति के पास सुपुर्द कर दिया और बाल कल्याण समिति ने नाबालिग को बालिका आश्रय गृह भेजने के आदेश दिए.

चूरू. नाबालिग बालिका ने जिससे पनाह मांगी उसी ने उसकी अस्मत का सौदा कर दिया. अजमेर जिले में नाबालिग बालिका की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है. यह मामला महाराष्ट्र की एक नाबालिग बालिका का है.

पढ़ें - आजादी 'काले पानी' से : देखें जमीनी हकीकत...पंजाब के लुधियाना से आ रहे 'जहरीले पानी' की...
जानकारी के अनुसार महराष्ट्र की नाबालिग बालिका के माता-पिता नहीं हैं. नाबालिग बालिका ने बताया कि उसकी एक बड़ी बहन थी, दोनों बहन दूसरों की घरों में साफ-सफाई कर अपना गुजारा करती थी. लेकिन कुछ महीने पहले एक सड़क हादसे में बड़ी बहन की मौत हो गई, जिसके बाद बालिका के सामने खाने की भी समस्या आ गई. बालिका ने बताया कि महाराष्ट्र में जिनके घर में दोनों बहनें पहले काम करती थी उसी मुंह बोले चाचा से उसने पनाह मांगी. आरोपी ने एक दिन बालिका को अजमेर घुमाने के बहाने शहर लाया और एक 50 वर्षीय व्यक्ति को बालिका को सौंप दिया और बोला कि तुम यहां रुको मैं थोड़ी देर में आता हूं. बालिका ने बताया आरोपी वहां से जाने के बाद फिर वहां नही आया. अजमेर में बालिका के साथ 50 वर्षीय व्यक्ति ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाए.

चूरू: जिससे मांगी पनाह उसी ने किया नाबालिग बालिका की अस्मत का सौदा

पढ़ें - अस्पताल दर अस्पताल भटका घायल, कहीं डॉक्टर नहीं मिला तो कहीं एंबुलेंस देरी से पहुंची...आखिर सिस्टम से हारी जिंदगी
बालिका मौका पाकर एक दिन अजमेर से भाग कर बस से रतनगढ़ पहुंची. बालिका को अकेले देखकर किसी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद रतनगढ़ पुलिस ने बालिका को चूरू बाल कल्याण समिति के पास सुपुर्द कर दिया और बाल कल्याण समिति ने नाबालिग को बालिका आश्रय गृह भेजने के आदेश दिए.

Intro:चूरू_जिले में नाबालिग बालिका की खरीद फरोख्त का मामला सामने आया है जहां नाबालिग बालिका ने जिससे पनाह मांगी उसी ने उसकी अस्मत का सौदा कर दिया मामला है महारष्ट्र की नाबालिग बालिका का.जहां बालिका ने बताया मुह बोले चाचा से उसने रहने के लिए आसरा मांगा था लेकिन आरोपी ने उसका राजस्थान के अजमेर में सौदा कर दिया.नाबालिग बालिका ने बताया अजमेर में आरोपि युवक ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाएं जिसके बाद वहां से फरार हो नाबालिग पहुँची जिले की रतनगढ़ तहसील जहा पुलिस ने बालिका को बाल कल्याण समिति के किया सुपुर्द।


Body:दरसल महराष्ट्र की इस नाबालिग बालिका के माता पिता नही है नाबालिग बालिका ने बताया कि इससे बड़ी इसके एक बहन थी दोनों बहनें घरों में साफ सफाई कर अपना पेट भर्ती थी लेकिन कुछ महीनों पहले एक सड़क हादसे में इसकी बहन की मौत हो गयी जिसके बाद बालिका के सामने दो वक्त के खाने की भी समस्या आ खड़ी हुई.जिसके बाद बालिका ने महारष्ट्र में ही जिनके घरों में ये दोनों बहनें काम करती थी पहले जिसका नाम बालिका ने जान ख़ान बताया उसी मुह बोले चाचा से इसने पनाह मांगी तो आरोपी जान खान ने एक दिन बालिका को अजमेर घुमाने के बहाने यहां लाया और एक 50 वर्ष से भी अधिक की उम्र के युवक को बालिका को सौपा और बोला तू यहां रुक में थोड़ी देर में आता हूं बालिका ने बताया आरोपी जान खान वहां नही आया और अजमेर में इस बालिका के साथ 50 वर्ष से भी अधिक की उम्र के इस व्यक्ति ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाए।




Conclusion:बालिका मौका पाकर एक दिन यहां से फरार हो गयी और बस में बैठ वह रतनगढ़ पहुँची और इधर भटकी तो किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी जिसके बाद रतनगढ़ पुलिस ने बालिका को चूरू बाल कल्याण समिति के यहां सुपुर्द किया और बाल कल्याण समिति ने नाबालिग को बालिका आश्रय गृह भेजने के आदेश दिए

बाईट_पीड़ित नाबालिग

बाईट_किशन सैन, सदस्य बालिका आश्रय गृह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.