ETV Bharat / city

Ajmer Crime News : बदमाश ने निजी फर्म के कार्यालय में घुसकर मचाया उत्पात, महिला कर्मियों से की बदसलूकी - Rajasthan hindi news

अजमेर जिले के क्रिश्चियन गंज थाने के पास निजी फर्म के कार्यालय में शराब के नशे में धुत एक बदमाश ने (miscreant created a ruckus) दफ्तर में मौजूद महिला कर्मियों से बदसलूकी की, जिसका विरोध करने पर बदमाश ने कार्यालय के बाहर खड़ी लग्जरी कार में तोड़फोड़ कर दी और कार में रखे 1.5 लाख रुपए और बैंक के चेक लेकर फरार हो गया.

miscreant created a ruckus
बदमाश ने कार में तोड़फोड़ की
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 7:38 PM IST

अजमेर. जिले में क्रिश्चियन गंज थाने के नजदीक निजी फर्म के दफ्तर में महिला कर्मियों से बदतमीजी कर रहे बदमाश को रोकने (miscreant misbehaved with women) पर उसने कार्यलय के बाहर खड़ी फर्म मालिक की महंगी लग्जरी कार में तोड़फोड़ कर दी. बदमाश कार में रखा 1.5 लाख रुपए का बैग लेकर मौके से फरार हो गया. पीड़ित कार मालिक ने क्रिश्चियन थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है.

पीड़ित कार मालिक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में ही किसान कॉलोनी निवासी भंवर सिंह उर्फ अन्नत सिंह ने कुछ दिन पहले भी फर्म कार्यालय में आकर महिला कर्मियों से बदसलूकी की थी. उस वक्त लोगों के समझाने पर उन्होंने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद फिर मंगलवार को आरोपी भंवर सिंह दोबारा शराब के नशे में धुत होकर फर्म के कार्यालय में घुस गया. जहां उसने अपने कपड़े उतारकर महिला कर्मियों से बदसलूकी की. महिला कर्मियों ने उसकी हरकतों का विरोध किया और उसे कार्यालय से बाहर निकलने के लिए जब कहा, तो आरोपी ने बाहर खड़ी लग्जरी कार में तोड़फोड़ कर दी. साथ कार में रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया.

पीड़ित कार मालिक सुरेंद्र सिंह राठौड़ का बयान

पढ़ें: Firing in Dholpur: पार्सल देने का बहाने युवक को गोली मारकर फरार हुए बदमाश

उन्होंने बताया कि बैग में डेढ़ लाख रुपए एवं बैंक के चेक रखे हुए थे. पीड़ित कार मालिक सुरेंद्र सिंह ने क्रिश्चियन गंज थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी डॉ रविश ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. साथ ही पुलिस फर्म कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

अजमेर. जिले में क्रिश्चियन गंज थाने के नजदीक निजी फर्म के दफ्तर में महिला कर्मियों से बदतमीजी कर रहे बदमाश को रोकने (miscreant misbehaved with women) पर उसने कार्यलय के बाहर खड़ी फर्म मालिक की महंगी लग्जरी कार में तोड़फोड़ कर दी. बदमाश कार में रखा 1.5 लाख रुपए का बैग लेकर मौके से फरार हो गया. पीड़ित कार मालिक ने क्रिश्चियन थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है.

पीड़ित कार मालिक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में ही किसान कॉलोनी निवासी भंवर सिंह उर्फ अन्नत सिंह ने कुछ दिन पहले भी फर्म कार्यालय में आकर महिला कर्मियों से बदसलूकी की थी. उस वक्त लोगों के समझाने पर उन्होंने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद फिर मंगलवार को आरोपी भंवर सिंह दोबारा शराब के नशे में धुत होकर फर्म के कार्यालय में घुस गया. जहां उसने अपने कपड़े उतारकर महिला कर्मियों से बदसलूकी की. महिला कर्मियों ने उसकी हरकतों का विरोध किया और उसे कार्यालय से बाहर निकलने के लिए जब कहा, तो आरोपी ने बाहर खड़ी लग्जरी कार में तोड़फोड़ कर दी. साथ कार में रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया.

पीड़ित कार मालिक सुरेंद्र सिंह राठौड़ का बयान

पढ़ें: Firing in Dholpur: पार्सल देने का बहाने युवक को गोली मारकर फरार हुए बदमाश

उन्होंने बताया कि बैग में डेढ़ लाख रुपए एवं बैंक के चेक रखे हुए थे. पीड़ित कार मालिक सुरेंद्र सिंह ने क्रिश्चियन गंज थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी डॉ रविश ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. साथ ही पुलिस फर्म कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.